आम चुनाव

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे भाषण देते हुए मंच पर बेहोश… कुछ देर में उठकर बोले- 83 का हूं, पर मोदी को हटाए बिना मरूंगा नहीं

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को जम्मू में भाषण देते समय मंच पर ही बेहोश होकर गिर गए। उनके बेहोश होने से मंच और सभा में अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए भाषण रोकना पड़ा। डाक्टरों को बुलाया गया, लेकिन कुछ मिनट में थोड़ा नार्मल होकर खड़गे ने फिर माइक संभाला और कहा- मैं 83 साल का हो गया हूं। जब तक नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटा नहीं देता, तब तक नहीं मरूंगा।

कांग्रेस अध्यक्ष अभी जम्मू कश्मीर में बैक टू बैक सभाएं कर रहे हैं। उम्र और एक्सजर्शन को उनकी बेहोशी की वजह बताया गया है। डाक्टरों ने उनकी जांच की है, लेकिन हालत सामान्य है। जम्मू में बरनोटी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने एक सभा रखी थी। खड़गे ने यहां भाषण शुरू किया और तकरीबन 10 मिनट तक बोले। उसके बाद अचानक बेहोशी आने लगी और मंच पर ही गिर गए। मंच पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने भाषण रोका। तुरंत डाक्टर को बुलवाया गया, लेकिन तब तक उन्हें होश आ गया था। उन्होंने फिर माइक संभाला और लगभग दो मिनट भाषण दिया। इन्हीं दो मिनट में उन्होंने कहा कि भले ही 83 साल के हो गए हैं, लेकिन जब तक नरेंद्र मोदी को नहीं हटाएंगे, तब तक मरेंगे नहीं। इसके बाद उनका संबोधन पूरा हुआ। जम्मू में मीडिया को कांग्रेसियों ने बताया कि अध्यक्ष खड़गे ने अपनी किसी भी सभा को स्थगित नहीं करने के लिए कहा है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button