गडकरी कल देंगे प्रदेश को बड़े प्रोजेक्ट… इनमें केशकाल घाट बायपास संभव… सीएम साय बैठक के लिए आज रात दिल्ली जाएंगे
डिप्टी सीएम अरुण साव और पीडब्लूडी अफसर भी शामिल हो सकते हैं बैठक में

छत्तीसगढ़ को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल, सोमवार को तकरीबन एक हजार करोड़ रुपए के बड़े सड़क प्रोजेक्ट दे सकते हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने इसी साल 19 जुलाई को मंत्री गडकरी से मिलकर उन्हें छत्तीसगढ़ में बड़े रोड प्रोजेक्ट्स की जरूरत बताई थी। संकेत मिले हैं कि मंत्री गडकरी ने उन्हीं में से कुछ प्रोजेक्ट फाइनल किए हैं, जो छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे अथारिटी से बनवाए जाएंगे। इसके लिए कल दिल्ली में मंत्री गडकरी के साथ सीएम साय की बैठक होने वाली है। इस बैठक में पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव तथा पीडब्लूडी अफसर भी शामिल हो सकते हैं। इसी बैठक के लिए सीएम साय रविवार रात 9 बजे नई दिल्ली रवाना होंगे। उनके सोमवार रात रायपुर वापस लौटने की संभावना है।
मंत्री गडकरी के साथ जिन प्रोजेक्ट पर सीएम साय की चर्चा होने वाली है, माना जा रहा है कि उसमें रायपुर से जगदलपुर तक कंप्लीट फोरलेन तथा केशकाल घाट के नीचे से 15-20 किमी का डायरेक्ट बायपास भी शामिल है। इस बायपास से केशकाल घाट चढ़ने की जरूरत नहीं होगी। बायपास में एक-दो सुरंगें हो सकती हैं, जैसी देश के अन्य बडे़ बायपास में हैं। चर्चा है कि रायपुर में रिंग रोड-1 और रिंग रोड-2 की नई जरूरत के अनुरूप चौड़ाई बढ़ाने और कम से कम तीन फ्लाईओवर बनाने का काम इसी बैठक में फाइनल किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ अंतर्राज्यीय सड़कों को भी फोरलेन करने के प्रोजेक्ट मंजूर किए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम अरुण साव ने पीडब्लूडी अफसरों को अलग-अलग सड़कों के प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। सीएम साय की ओर से इन्हें पेश किया जाएगा। ये प्रोजेक्ट तकरीबन 1000 करोड़ रुपए के हो सकते हैं। बहरहाल, अभी शासन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। कल सीएम साय की मंत्री गडकरी से बैठक के बाद शाम तक घोषणा की जा सकती है। इस बैठक के बाद सीएम साय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिल सकते हैं। सोमवार रात को उनकी रायपुर वापसी की संभावना है।