आज की खबर
गुंडागर्दी पर रायपुर पुलिस का वार… 84 गुंडों की हिस्ट्रीशीट खोली… 19 बदमाशों की निगरानी ओपन और 11 जिलाबदर
रायपुर एसएसपी संतोष सिंह का निजात के साथ-साथ एंटी-गुंडा अभियान भी शुरू
सीएम विष्णुदेव साय की कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस में रायपुर पुलिस को ऐसे उदाहरण पेश करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि राजधानी पुलिस की ओर से संदेश पूरे प्रदेश में जाए। रायपुर एसएसपी आईपीएस संतोष कुमार सिंह ने इसी निर्देश को ध्यान में रखते हुए आपरेशन निजात के साथ-साथ गुंडा विरोध अभियान भी छेड़ दिया है। पिछले 20 दिन में गुंडों की ताबड़तोड़ हिस्ट्रीशीट खुली है। स्थिति यह है कि सालभर में 97 गुंडों की हिस्ट्रीशीट बनी थी, लेकिन केवल सितंबर में 84 की हिस्ट्रीशीट खुल चुकी है। इसी तरह, 19 बदमाशों को पुलिस ने फिर निगरानी लिस्ट में लिया है, यानी इन्हें थानों में हाजिरी देनी होगी। 11 बदमाशों को पुलिस की सिफारिश पर कलेक्टर ने जिलाबदर कर दिया है, जबकि पिछले साल केवल 4 बदमाशों का जिलाबदर हुआ था।
रायपुर एसएसपी के निर्देश पर खासकर सभी शहरी थानों ने गुंडों और चाकूबाजी के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। सभी थानों ने अपने इलाके में गुंडों और असामाजिक तत्वों की चेकिंग बढ़ा दी है। अलग-अलग थानों में एक माह में 84 गुंडों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। साथ ही, 19 बदमाशों को निगरानी सूची में ले लिया गया है। इसे मिलाकर इस साल कुल 697 बदमाशों का नाम गुंडा सूची में दर्ज किया गया है। इनमें से 34 गुंडों के जिलाबदर की अनुशंसा पुलिस ने कर दी है। जिला दंडाधिकारी (कलेक्टर) ने इनमें से 11 गुंडों को जिलाबदर कर दिया है और बाकी पर सुनवाई जाी है। एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि राजधानी में आपराधिक तत्वों, अड्डेबाजों और गुंडों तथा चाकूबाजों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाएंगे। सभी थाना प्रभारी हर हफ्ते अपने थाने में दर्ज सभी गुंडों और निगरानी बदमाशों की चेकिंग करेंगे, ताकि गुंडागर्दी को कंट्रोल में लाया जा सके।