आज की खबरशासन

मौदहापारा कब्रिस्तान रोड पर सुबह पहुंचे कमिश्नर अबिनाश, दो घंटे बाद चला बुलडोजर

15 से ज्यादा कब्जे दो घंटे में साफ, 20 गाड़ियां भरकर कचरा मटेरियल उठवाया

केके रोड पर मौदहापारा के दोनों कब्रिस्तान के बीच से होकर गुरुनानक चौक तक जाने वाली बायपास रोड का नगर निगम कमिश्नर आईएएस अबिनाश मिश्रा ने गुरुवार को सुबह निरीक्षण किया और पाया कि कब्जों की वजह से सड़क काफी संकरी हो गई है और दिनभर जाम के हालात बन रहे हैं। उनके निरीक्षण के करीब दो घंटे बाद नगर निगम के बुलडोजर और टीमें पुलिस के साथ पहुंच गईं। कारोबारियों को सामान हटाने का समय देने के बाद बुलडोजर चला दिए गए और लगभग दो घंटे में 15 कब्जों को हटाकर अभियान पूरा कर दिया गया। इस दौरान कब्जे हटाने से हुआ स्क्रैप और कचरे को मिलाकर 20 डंपर मलबा भी हाथों-हाथ उठवा दिया गया।

जहां कब्जे हटाए जा रहे, वहां होगा लगातार निरीक्षण

निगम कमिश्नर मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को दोपहर जो-2 की टीम इस बायपास रोड पर पहुंची। इस टीम में जोन के ईई शेखर सिंह, एई पीडी धृतलहरे और सब इंजीनियर कृष्णा राठी शामिल थे। कब्जेधारियों ने कार्रवाई का विरोध नहीं किया। कुछ देर रुकने के बाद बुलडोजर चलने लगे और एक-एक कर दोनों ओर कब्रिस्तान की दीवारों से सटकर किए गए 15 कब्जे हटा दिए गए। यही नहीं, गुरुनानक चौक की ओर कब्रिस्तान के अंतिम छोर पर फैला कचरा भी हटाया गया। चौक के आसपास अधिकांश दुकानदारों का सामान सड़क पर फैला रहता है। निगम के दस्तों ने सभी को सामान सड़क से हटाने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान निकला कचरा भी डंपरों से तुरंत हटा दिया गया। निगम आयुक्त मिश्रा ने कहा कि जहां भी कब्जे हटाए जा रहे हैं, निगम की टीमें वहां निरीक्षण करती रहेंगी। दोबारा कब्जे मिले तो फिर सामान जब्त कर नियमानुसार तगड़ा जुर्माना किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button