तमनार-चिल्हाटी में बोले सीएम साय- पीएम मोदी ने पाकिस्तान की धमकी-चमकी ही बंद करवा दी

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को रायगढ़ के तमनार और बिलासपुर के चिल्हाटी में बड़ी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना इसलिए भी जरूरी है कि उन्होंने ही पाकिस्तान की धमकी-चमकी बंद की है। सीएम साय ने कहा कि देश की पूर्व की सरकारें पाकिस्तान के साथ केवल शांति-वार्ता करके बैठ जाती थीं और पाकिस्तान के लोग भारतीयों के साथ बर्बरता करते थे। लेकिन पीएम मोदी ने आते ही सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी। अब वह देश धमकी-चमकी देने से पहले घबराता है। इसीलिए तीसरी बार मोदी का पीएम बनना जरूरी है।
सीएम साय ने दोनों ही सभाओं में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी तीखे हमले किए तथा भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को इसका दोषी ठहराया और कहा कि उनके खिलाफ तो महादेव एप मामले में एफआईआर भी हो गई है। उन्होंने कहा कि उस सरकार में जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. सभी को जेल की सलाखों की पीछे पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सीएम साय ने इनहेरिटेंस टैक्स (विरासत पर कर) के संबंध में सैम पित्रोदा द्वारा दिए गए बयान पर भी कांग्रेस को घेरा और आरोप लगाया कि वो लोग माताओं से मंगलसूत्र तक छीन लेंगे।
महतारी वंदन के पैसे हर माह 7 तारीख से पहले, अभी सारे काम सांय-सांय
सीएम साय ने दोनों सभाओं में मौजूद महिलाओं को आश्वस्त किया कि मोदी की गारंटी के अनुरूप भाजपा सरकार ने महतारी वंदन योजना में 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार देने का क्रम शुरू कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम से बचने की अपील करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना की राशि हर महीने 7 तारीख से पहले महिलाओं के खाते में पहुंच जाएगा। सीएम साय ने लोगों को आश्वस्त किया कि मोदीजी की हर गारंटी तेजी से पूरी की जाए। छत्तीसगढ़ का आगे भी तेज रफ्तार से विकास हो, इसलिए पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की अपील भी उन्होंने की।