सीएम साय ने गणेश वंदना से चक्रधर समारोह का किया शुभारंभ, रायगढ़ में प्रवास आवासीय विद्यालय भी शुरू

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार, 7 सितंबर गणेश वंदना के साथ रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित 39वें चक्रधर समारोह का शुभारंभ किया। यह समारोह अगले 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ सांस्कृतिक रस में सराबोर रहेगी। शुभारंभ के बाद प्रख्यात अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मश्री हेमामालिनी ने प्रसिद्ध राधा रास बिहारी का मंचन किया। इससे पहले, सीएम साय ने रायगढ़ के गढ़उमरिया में सरकारी प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इसमें 125 छात्र-छात्राएं रहकर नीट-जेईई समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ट कोचिंग हासिल करेंगे।
सीएम साय ने चक्रधर समारोह का शुभारंभ श्रीगणेश पूजन, दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की अनमोल सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक “चक्रधर समारोह” पुनः अपने ऐतिहासिक वैभव के साथ लौट आया है। रायगढ़ का यह विख्यात महोत्सव सांस्कृतिक गौरव को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, हमें हमारी समृद्ध परंपराओं से जोड़ता है। इस वर्ष 39वें समारोह में देश-विदेश के सम्मानित कलाकारों की उपस्थिति और ग्रैमी अवार्ड विजेताओं की भागीदारी इस आयोजन को और भी खास बनाएगी। सीएम साय ने संबोधन के उपरांत रायगढ़ कथक घराने के वरिष्ठ कलाकार तथा इस वर्ष पद्मश्री से नवाजे गए रामलालजी को कथक घुंघरू सम्मान से सम्मानित किया। इसके बाद भूपेंद्र बरेठ और साथी कलाकारों ने कथक समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया। जशपुर के मनियर भगत और साथियों ने करमा नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। पहले दिन के अंतिम कार्यक्रम के तौर पर पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रास बिहारी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति शुरू कर दी है। बता दें कि चक्रधर समारोह के 10 दिवसीय आयोजन में स्थानीय कलाकारों से लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के कुल 62 इवेंट होंगे। इसमें नृत्य और वादन की विभिन्न विधाओं के साथ गायन और कवि सम्मेलन के कार्यक्रम शामिल हैं।समारोह के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय विधायक तथा वित्त मंत्री ओपी चौधरी तथा कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद थे।
सीएम साय के रायगढ़ प्रवास में कई कार्यक्रम

सीएम साय शनिवार को रायगढ़ प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। यह रायगढ़ जिले का पहला प्रयास आवासीय विद्यालय है। यहां चालू शिक्षा सत्र से 125 बालक-बालिकाओं को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ आईआईटी, एनआईटी, मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए कोचिंग और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी। प्रयास के उद्घाटन के अवसर पर मंत्री नेताम तथा मंत्री चौधरी के अलावा राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, कमिश्नर महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी दिव्यांग पटेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।