कौशल्या माता मंदिर की छत का हिस्सा बिजली गिरने से टूटा…छत-दीवारों पर सीपेज, पिछली सरकार पर बरसी भाजपा
राजधानी से लगे चंदखुऱी के कौशल्या माता मंदिर के ऊपरी हिस्सा पर कल रात करीब 9 बजे बिजली गिरी। इससे छत का कुछ हिस्सा टूटा और नक्काशीदार पत्थर टूटकर पुजारी के पास गिरे। किसी को चोट नहीं आई है, लेकिन मंदिर के सेवादार विक्रम वर्मा और पुजारी ने कहा कि मंदिर खंडित हो गया है। मंदिर निर्माण करनेवाले ठेकेदार ने मरम्मत शुरू करवाई है। इस साल हुई बारिश के मंदिर की भीतरी दीवारों पर सीपेज आ गया है। चूंकि मंदिर का निर्माण पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ था, इसलिए छतों-दीवारों पर सीपेज के मामले में भाजपा हमलावर हो गई है और निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
चंदखुऱी के लोगों ने बताया कि कल रात करीब 9 बजे मंदिर के पट बंद हुए और सारे लोग निकल गए। पुजारी और सेवादार मंदिर परिसर में थे और लौट ही रहे थे कि बिजली गिरी। इससे क्षतिग्रस्त हुई छत के पत्थर नीचे खड़े पुजारी और सेवादार के पास ही गिरे। गनीमत थी कि किसी को चोट नहीं आई। इसकी सूचना ठेकेदार रामकिशोर झा को दी गई तो उन्होंने मजदूर भेजकर रिपेयरिंग शुरू करवाई। मीडिया ने मंदिर परिसर में तड़ित चालक नहीं लगे होने पर ठेकेदार को घेरा तो उसने बताया कि मंदिर के ड्राइंग-डिजाइन में तड़ित चालक नहीं था, इसलिए नहीं लगाया। जब तक तड़ित चालक नहीं लगता, बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।
इस हादसे के ठीक पहले आईबीसी चैनल ने खबर चलाई थी कि इस साल हुई अधिक बारिश की वजह से कौशल्या माता मंदिर की छत और भीतरी दीवारों पर सीपेज आ गया है। सीपेज की तस्वीरें भी वायरल की गईं। खबर मिलते ही भारतीय जनता पार्टी ने पिछली भूपेश सरकार पर हमला बोल दिया। पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल कौशल्या माता का विश्व में एकमात्र मंदिर बनवाने के नाम पर जिस तरह ढोल पीटते रहे, उसकी पोल खुल गई। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने कौशल्या माता मंदिर के निर्माण में भी भ्रष्टाचार कर दिया। छतों-दीवारों पर सीपेज इसी का नतीजा है। भाजपा ने मंदिर निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को शर्मनाक करार दिया है।