आज की खबर

पुलिस के दो नए एप सशक्त और समाधान मोबाइल पर… सीएम साय ने किया लांच, पीएचक्यू में साइबर भवन भी शुरू

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार इस वक्त के सबसे बड़े क्राइम यानी साइबर फ्राड से निपटने के लिए पुलिस के सिस्टम को मजबूत बनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में सीएम साय ने बुधवार को नवा रायपुर के पुलिस मुख्यालय परिसर में साइबर भवन का उद्घाटन करते हुए इस यूनिट को शुरू कर दिया। पुलिस ने कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से निपटने के लिए दो हाईटेक एप्लीकेशन तैयार किए हैं। समाधान और सशक्त नाम के इन एप को सीएम साय ने साइबर भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में लांच किया। इस तरह, दोनों एप अब मोबाइल पर उपलब्ध होंगे।

सीएम साय ने कहा कि साइबर अपराध की चुनौतियों और उससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। साइबर फ्राड को रोकने के लिए जागरुकता के साथ-साथ पुलिस की तकनीकी दक्षता भी बेहद जरूरी है। इसीलिए सरकार ने साइबर भवन शुरू किया है, जो महत्वपूर्ण पहल है। सीएम ने अक्टूबर माह में प्रदेश में साइबर सुरक्षा के लिए किए गए 410 जागरूकता कार्यक्रमों का उल्लेख किया, जिसमें राज्य के 25 लाख लोगों तक पुलिस सीधे पहुंची। इसी का नतीजा है कि हमारे पुलिस अफसरों ने क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग के बहाने ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह को भी पकड़ा, जो यह साबित करता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधियों को ट्रैक करने में पूरी तरह सक्षम है। इस दिशा में पुलिस के साथ आईआईटी भिलाई और आईआईएम रायपुर के अनुबंध साइबर अपराध और मानव तस्करी जैसे क्राइम के समाधान में मील का पत्थर साबित होंगे। इसी दौरान सीएम ने पुलिस विभाग द्वारा निर्मित समाधान मोबाइल एप्लीकेशन और सशक्त मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया। उन्होंने साइबर अपराधों की उत्कृष्ट विवेचना करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी समारोह को संबोधित किया। इस दौरान डीजीपी अशोक जुनेजा, एसीएस होम मनोज पिंगुवा, एडिशनल डीजी प्रदीप गुप्ता, एसआरपी कल्लूरी, विवेकानन्द सिन्हा और अमित कुमार के साथ-साथ सीएम साय के सचिव राहुल भगत, गृह सचिव नेहा चम्पावत तथा हिमशिखर गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button