आज की खबर

नवा रायपुर की पटरियों पर शानदार दौड़ी लोकल… ट्रायल सफल, 14 से शुरुआत संभव

तकरीबन 10 दिन पहले नवा रायपुर की पटरियों पर होने वाला ट्रायल कैंसिल करने के बाद रेलवे ने 4 दिसंबर को सुबह अचानक डेमू लोकल से ट्रायल करने का फैसला किया और इसे मंदिरहसौद से सीबीडी स्टेशन होते हुए केंद्री तक दौड़ा दिया गया। पूरे ट्रायल के दौरान लोकल की स्पीड अच्छी रखी गई और यह शानदार रफ्तार से बिना किसी बाधा के आई-गई। इस कामयाब ट्रायल के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि 14 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में रहेंगे। यह भी हो सकता है कि सरकार के साथ मिलकर रेलवे इसी तारीख को केंद्री स्टेशन से इस लोकल को शुरू करने के लिए गृहमंत्री शाह से हरी झंडी दिखाने का आग्रह करें। हालांकि अब तक गृहमंत्री शाह का 13 और 14 दिसंबर का जो कार्यक्रम मिल रहा है, उसमें ऐसा कोई उल्लेख नहीं है। 13 दिसंबर को उनका  बस्तर और 14 दिसंबर को रायपुर प्रवास है। बता दें कि नवा रायपुर के सबसे महत्वपूर्ण और लगभग पूरी तरह तैयार सुंदर से सीबीडी स्टेशन का सीएम विष्णुदेव साय ने पिछले महीने उद्घाटन किया था। इसके अलावा, इसी पटरी पर चलनेवाली रायपुर-अभनपुर लोकल का टाइम टेबल भी रेलवे जारी करने वाला है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button