आज की खबर

बड़ा एक्शन… मिशन अस्पताल की सौ साल पुरानी इमारत पर चले बुलडोजर… 2014 में खत्म हुई थी लीज, रिनीवल नहीं… रायपुर में भी खुलीं बड़ी फाइलें

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में प्रशासन ने बुधवार को सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां के चर्चित मिशन अस्पताल भवन को धराशायी कर दिया है। मिशन अस्पताल की स्थापना 1885 की है लेकिन भवन 105 साल पुराना बताया गया है। मेन बिल्डिंग लगभग 30 हजार वर्गफीट बताई जा रही है, जिसे तोड़ा जा रहा है। अफसरों के मुताबिक इस परिसर की सरकारी लीज 2014 में खत्म हो गई थी। लीज का रिनीवल नहीं हुआ था और 2024 में हाईकोर्ट बिलासपुर ने भी स्टे देने से इंकार कर दिया था। इसके बावजूद मिशन अस्पताल चला रही संस्था का कब्जा इस भवन पर बना हुआ था। कुछ पोर्शन किराए पर भी चल रहा था, जिसकी लगातार शिकायतें हो रही थीं। इन शिकायतों पर मंथन के बाद प्रशासन ने भवन को गिराकर कब्जा लेने का फैसला कर लिया था। बुधवार को सुबह 6 बजे लगभग अंधेरे में 10 बुलडोजर लेकर सरकारी अफसर मौके पर पहुंच गए थे। फिलहाल मिशन अस्पताल पर काबिज लोगों को बचा हुआ सामान खाली करने के लिए थोड़ा वक्त दिया गया। तोड़फोड़ लगभग 9 बजे शुरू हुई, जो अब तक चल रही है। लीज खत्म होने के बाद भी जो लोग इस पर काबिज थे, उनके कुछ राजनैतिक कनेक्शन की बात भी आ रही है।

बिलासपुर प्रशासन की इस कार्रवाई की धमक सरकार तक है और राजधानी समेत प्रदेश के बड़े शहरों में ऐसी बड़ी इमारतों पर फैसले के निर्देश उच्चस्तर से दिए गए हैं, जिनकी लीज खत्म हो गई या लीज में किसी तरह का विवाद है और संबंधित पार्टी को अदालतों से भी किसी तरह की राहत नहीं मिल रही है। रायपुर में ऐसे कई केस हैं, जो तोड़फोड़ के लिए फिट हैं लेकिन केवल कागजों के खेल में रुके हुए हैं। उच्चस्तर पता चला है कि रायपुर कलेक्टर डा. गौरव कुमार ने भी ऐसे कई विवादित भवनों की फाइलें निकलवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि उनकी यथास्थिति और कार्रवाई की संभावनाओं पर प्रशासन फैसले पर पहुंच सके। बिलासपुर प्रशासन ने मिशन अस्पताल को लेकर जिस गोपनीयता से फैसला लिया, रायपुर में भी उसी तरह के कुछ फैसले हो सकते हैं। यह भी पता चला है कि नगरीय प्रशासन विभाग और रायपुर प्रशासन के बीच ऐसे मामलों को लेकर मंथन शुरू भी हो चुका है। हालांकि इस बारे में ऊपर से नीचे तक के अफसरों ने चुप्पी साध रखी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button