आज की खबर

दो माह के शिशु को उसके शहीद पिता का चेहरा दिखाया तो रो पड़ा पूरा गांव… भावविह्वल सीएम साय बोले- झकझोर दिया इस नजारे ने

बीजापुर में सोमवार को हुए नक्सली धमाके में जिन आठ जवानों ने अपनी जान गंवाई, उनमें से एक शहीद सुदर्शन की शवयात्रा घर से निकली तो बिलखती मां और रिश्तेदार महिलाओं ने विनती की कि शहीद के 2 माह से शिशु को उसके पिता का चेहरा दिखाया जाए। शिशु को जैसे ही शहीद पिता के शव के पास लाया गया, पूरा गांव फफक पड़ा। यह नजारा ऐसा था कि सीएम विष्णुदेव साय का गला भी रूंध गया। उन्होंने भावविह्वल होकर और साथ-साथ गुस्से वाली एक पोस्ट की, जिसमें कहा- इस नजारे ने मुझे झकझोर दिया है। नक्सली कान खोलकर सुन लें, हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

सीएम साय ने आज दंतेवाड़ा के कारली पुलिस लाइन में आठ शहीद जवानों एवं उनके वाहन चालक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि हर कदम पर राज्य सरकार उनके साथ है। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, विधायक पूर्व सांसद श्री दीपक बैज, डीजीपी अशोक जुनेजा, सीएम के सचिव राहुल भगत, एडीजी विवेकानंद सिन्हा तथा बस्तर कमिश्नर और आअईजी समेत कई आला अफसर और जनप्रतिनिधियों ने भी शहीदों के पार्थिव शव पर पुष्प अर्पित किया। सीएम साय, डिप्टी सीएम तथा वनमंत्री ने शहीद बामन सोढ़ी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया। साथ ही अन्य शहीद जवानों एवं वाहन चालक के पार्थिव शव को उनके गृह ग्राम रवाना किया गया। सीएम ने दो-टूक कहा कि कुटरू में नक्सलियों द्वारा किया गया कायराना हमला न केवल हमारे जवानों पर, बल्कि लोकतंत्र और शांति के मूल्यों पर प्रहार है। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button