आज की खबर

छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के पहले कार्यकारी अध्यक्ष बने बृजमोहन… इसके लिए संघ आमसभा में बदलेगा संविधान… सीएम साय हैं अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ ने सामान्य सभा की बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिया है। संघ की सामान्य सभा की बैठक में बृजमोहन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव लाया गया, जिस पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी गई। सांसद बृजमोहन रविवार को हुए संघ के चुनाव में उपाध्यक्ष चुने गए थे। अब उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के लिए ओलिंपिक संघ अपना संविधान बदलने जा रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष बनते ही सांसद बृजमोहन ने वर्ष 2026 में आल इंडिया ओलिंपिक टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ में करवाने की घोषणा कर दी है। बता दें कि एक दिन पहले यानी रविवार को ही छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन ने सीएम विष्णुदेव साय को अध्यक्ष चुना है।

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नई कार्यकारिणी के चुनाव के बाद सोमवार को सामान्य सभा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष सांसद बृजमोहन ने की। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष विजय बघेल, महासचिव विक्रम सिसोदिया, कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा समेत खेल संघों के सभी पदाधिकारी तथा ओलिंपिक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में रायपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. अतुल शुक्ला ने सुझाव दिया कि छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए संघ के संविधान में संशोधन कर कार्यकारी अध्यक्ष पद का निर्माण किया जाए। उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव भी रखा। उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका समेत सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। बाद में महासचिव विक्रम सिसोदिया ने घोषणा की कि, अगली आमसभा में संविधान संशोधन कर कार्यकारी अध्यक्ष पद का निर्माण किया जाएगा। इस तरह, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के पहले कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ताली बजाकर स्वागत किया।

दो साल में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे

नए कार्यकारी अध्यक्ष सांसद बृजमोहन ने अपने संबोधन में कहा कि, छत्तीसगढ़ में ऊर्जावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। उन्होंने राज्य में खेल अकादमी, अच्छे प्रशिक्षण और उचित डाइट पर भी जोर दिया। सांसद बृजमोहने 2026 में छत्तीसगढ़ में ऑल इंडिया ओलंपिक टूर्नामेंट कराने का ऐलान करते हुए कहा कि इसके लिए आने वाले दो साल में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ओलंपिक संघ के माध्यम से कोशिश होगी कि छत्तीसगढ़ को खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिले।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button