आज की खबर
नाइजीरिया का Innocent निकला छत्तीसगढ़ का बड़ा ड्रग डीलर… मनाली से पीछा करती रायपुर पुलिस ने दिल्ली में हशीश के साथ दबोचा
एसएसपी संतोष सिंह ने किया ड्रग ट्रेल के फारवर्ड-बैकवर्ड लिंग का खुलासा
रायपुर पुलिस ने तकरीबन तीन माह चली कार्रवाई में आखिरकार यहां ड्रग्स बेचने वाले, मनाली से यहां के लोगों को ड्रग्स बेचने वाले तथा आखिर में ड्रग प्रोवाइडर को गिरफ्तार कर बड़े इंटरस्टेट ड्रग ट्रेल का खुलासा कर दिया है। रायपुर में मई में एक होटल से ड्रग पैडलर्स मिले थे। उस गैंग से मिली सूचनाओं का पीछा करते-करते पुलिस ने नाइजीरियाई युवक इनोसेंट (Innocent) ओलीचुकु को नई दिल्ली में ड्रग बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उसके पास से 25 लाख रुपए की 124 ग्राम हशीश भी मिल गई है। यही वह युवक है, जो मनाली में अमनदीप और अशोक यादव को ड्रग्स उपलब्ध करवाता था। इसे रायपुर में मनी हाइस्ट जैसे नाम वाले पैब्लो एस्कोबार (शुभम सोनी), प्रोफेसर (आयुष अग्रवाल), लुसिफर (कुसुम हिंदूजा) और बर्लिन (चिराग शर्मा) का गैंग लेकर रायपुर में सप्लाई कर रहा था। एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में चल रही ड्रग ट्रेल पर इस कार्रवाई को तकनीकी तौर पर वैसी ही माना जा रहा है, जैसा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में पुलिस को निर्देश देकर गए थे। इस ड्रग ट्रेल में नाइजीरियाई इनोसेंट को मिलाकर 7 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
इस ड्रग ट्रेल के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की कई टीमें नई दिल्ली से मनाली तक इन्वेस्टिगेट कर रही थीं। एसएसपी संतोष सिंह ने क्राइम ब्रांच के एएसपी संदीप मित्तल और डीएसपी संजय सिंह के साथ हुई प्रेस कांफ्रेंस में इसका पूरा ब्योरा दिया और बताया कि किस तरह और किन लीड्स पर इस ड्रग ट्रेल के पैडलर्स और सप्लायर्स को पकड़ा गया। इसी मामले में बैकवर्ड लिंकेजेस पर कार्यवाही करते हुए 25 सितंबर को रायपुर में एक और पैडलर आर्यन ठाकरे को भी पकड़ा गया था। इसी से हिमाचल की लीड मिली थी। इस ड्रग ट्रेल से नाइजीरियाई इनोसेंट के अलावा पकड़े गए आरोपियों से 04 पैकेट चरस, 98 हशीश टैबलेट, 65 ग्राम कोकीन, एक पिस्टल, 3 स्मार्ट फोन, एक इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 खाली कैप्सूल, 100 प्लास्टिक का कैप्सूल कवर और कैश मिलाकर 16,00,000 रुपए का माल तथा एक आडी कार जब्त की जा चुकी है। हिमाचल से गिरफ्तार अमनदीप सिंह छाबड़ा एवं अशोक यादव के फोन से मेन ड्रग डीलर इनोसेंट ओलोचुकु का पता चला। एसएसपी ने बताया कि वह नाइजीरिया के लागोस स्टेट की ऐपे सिटी का निवासी है और स्टूडेंट्स वीसा पर भारत में है। उसे क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली में लंबी-चौड़ी निगरानी के बाद दबोचा, इसीलिए वह हशीश के साथ मिल गया।
एसएसपी सिंह ने पूरी टीम की तारीफ की
एसएसपी संतोष सिंह ने ड्रग ट्रेल के खुलासे में लगी टीमों में शामिल क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर परेश पांडेय, इंस्पेक्टर मनोज साहू, क्राइम ब्रांच से ही एसआई मुकेश सोरी, सरफराज चिश्ती, रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, प्रमोद वर्ठी, महेन्द्र राजपूत, संतोष दुबे, माखनलाल धु्रव, म.प्र.आर. बसंती मौर्या, आर. राजिक खान, महेन्द्र पाल साहू, राहुल शर्मा, आशीष राजपूत, हरजीत सिंह, तुकेश निषाद, राकेश पाण्डेय, लालेश नायक, पुरूषोत्तम सिन्हा, अभिषेक सिंह तोमर, कलेश्वर कश्यप, गणेश मरावी एवं थाना टिकरापारा से एसआई धीरेन्द्र बंजारे, एएसआई जयनारायण यादव एवं अरुण ध्रुव की सराहना की है।