आज की खबर

भाजपा छोटे विधानसभा सत्र पर गुस्सा दिखाती थी…खुद 5 दिन का ही रखाः भूपेश

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के प्रदेश सरकार पर हमले जारी हैं। गुरुवार को रायपुर स्थित पूर्व सीएम निवास पर उन्होंने मानसून सत्र केवल 5 दिन का रखने पर सवाल उठाए हैं। भूपेश ने कहा कि जब हमारी सरकार थी, भाजपा के लोग हल्ला मचाते थे कि सत्र छोटा क्यों रखते हो। विपक्ष को मुद्दे उठाने का मौका ही नहीं मिलता। अब, जब भाजपा सरकार आई है, तो वे खुद विधानसभा का सत्र छोटा रखवा रहे हैं। मानसून सत्र केवल पांच बैठकों का है। पूर्व सीएम ने पूछा- क्या अब यह विपक्ष को दबाने का प्रयास नहीं है।

पूर्व सीएम भूपेश का रायपुर में मूवमेंट पिछले 8-10 से बढ़ गया है। वे लगभग रोज अपने शंकरनगर स्थित सरकारी आवास पर पहुंच रहे हैं और मुद्दे उठा रहे हैं। गौरेला में बैंक के सामने सरेआम एक युवक ने बुधवार को युवती को चाकुओं से गोद-गोदकर मार डाला। इसका सीसीटीवी फुटेज भी दिल दहलाने वाला है। भूपेश ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें गिरफ्तार करना है, पुलिस उन्हें छोड़ रही है और सीधे-सादे लोगों को कानून-व्यवस्था के नाम पर पकड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के राज में बेटियां असुरक्षित हो गई हैं। ऐसी वारदातों पर तुरंत सख्ती से रोक लगनी चाहिए।

आखिर सिरपुर में बुलडोजर क्यों चला रहे हैं…

पूर्व सीएम ने नेशनल हेरिटेज साइट सिरपुर में बुलडोजर से तोड़फोड़ करने पर गंभीर ऐतराज किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिरपुर को एक तरफ विश्व धरोहर बनाने के प्रयास हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ सरकारी बुलडोजर विरासत को तबाह कर रहे हैं। मीडिया के एक सवाल पर भूपेश ने यह भी कहा कि जो बीज किसानों को दिए जा रहे हैं, उनमें जर्मिनेशन नहीं हो रहा है। सीएम जनदर्शन को लेकर भी उन्होंने कहा कि पहले ही दिन अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button