भाजपा नेता ही 400 पार कहना भूल गए, वो 150 के पार नहीं जाएंगेः भूपेश
हमारे मुद्दे महंगाई-रोजगार, भाजपा के मुद्दे मछली-मटन और मंगलसूत्र
- दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कुरुदडीह बूथ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने परिवार के साथ किया मतदान
पूर्व सीएम तथा दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कुरुदडीह में परिवार के साथ मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले अब समझ गए हैं। मीडिया को 400 पार याद है, लेकिन खुद भाजपा नेता यह कहना भूल गए हैं। वो जानते हैं कि 150 के पार नहीं होने जा रहे हैं। मुद्दों पर आधारित चुनाव को लेकर भी भूपेश ने भाजपा पर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मछली-मटन और मंगलसूत्र की बातें कहते रहे, उनके यही मुद्दे हैं। जबकि कांग्रेस ने ऐसे मुद्दे उठाए जिनसे लोग परेशान हैं। कांग्रेस ने महंगाई का मुद्दा उठाया जिससे हर परिवार का एक-एक सदस्य परेशान हैं। कांग्रेस ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। बेरोजगारी की वजह से पिछले 10 साल में युवा हताश होने लगे हैं।
राजनांदगांव के लोगों से मिला अटूट समर्थन, मैं लाखों वोटों से चुनाव जीतूंगा
पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि भाजपा के नेता संविधान खत्म करने की बात करते हैं। आरक्षण खत्म करने की बातें करते हैं। इनका गुप्त एजेंडा यही है कि तीसरी बार सरकार बनी तो ऐसा करेंगे। लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता ऐसा नहीं होने देगी। पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि राजनांदगांव में उन्हें लोगों का अटूट समर्थन मिला, स्नेह मिला है। परिणाम ईवीएम में बंद हैं, लेकिन इतना विश्वास है कि मुझे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में लाखों वोटों से जीत हासिल होगी।