नक्सल मामलों में बड़ी स्ट्रैटजी और साय सरकार की समीक्षा…गृहमंत्री अमित शाह 23 अगस्त से तीन दिन रायपुर में

छत्तीसगढ़ और लगे हुए सीमावर्ती राज्यों में नक्सल मामलों से निपटने के लिए बड़ी स्ट्रैटजी रायपुर में बनेगी। इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अगस्त की रात रायपुर आएंगे और तीसरे दिन, यानी 25 अगस्त को दोपहर यहां से दिल्ली रवाना होंगे। अमित शाह देश के दर्जनभर नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ रायपुर में 24 अगस्त को कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक लेंगे। इसमें छत्तीसगढ़ के सीएस अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा के अलावा सभी राज्यों के डीजीपी मौजूद रहेंगे। कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ गृहमंत्री शाह सभी डीजीपी से अलग-अलग मुलाकात कर उनके राज्यों की स्थिति से अवगत होंगे। अंतिम दिन यानी 25 अगस्त को वे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे और फिर दिल्ली लौटेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री दो रात रायपुर में रुकेंगे। इस दौरान वे चंपारण्य में वल्लाभाचार्य आश्रम भी जाएंगे। उनके प्रवास को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार का प्रशासनिक तथा पुलिस महकमा तैयारी में जुट गया है। गृहमंत्री शाह नक्सल मामलों की कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक के साथ छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी करने जा रहे हैं। नक्सल इलाकों में विकास कार्य केंद्र सरकार की नक्सल उन्मूलन के मामले में बड़ी प्राथमिकता है, इसलिए इस बैठक को भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक गृहमंत्री शाह 23 अगस्त को रात 10 बजे रायपुर आएंगे और नवा रायपुर के होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। अमित शाह 24 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे नवागांव तथा इसके ठीक बाद सुबह 11 बजे चंपारण्य जाएंगे। वहां आधा घंटे रुककर वापस रायपुर लौटेंगे और दोपहर 12 बजे से नक्सल मामलों की इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक लेंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए आधा दर्जन राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के रायपुर आने की संभावना है। बैठक करीब दो घंटे चलेगी। इस बैठक के बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक वे छत्तीसगढ़ पुलिस के कामकाज की अलग से समीक्षा करेंगे। शाम को उनका समय आरक्षित रहेगा। इसके उपरांत वे छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में हुए कामकाज की समीक्षा करेंगे। 24 अगस्त को ही वे अलग-अलग राज्यों के डीजीपी से मिलेंगे और संबंधित राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर मंथन करेंगे। तीसरे दिन यानी 25 अगस्त को गृहमंत्री शाह सुबह 11 बजे नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ब्रांच आफिस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नारकोटिक्स विभाग की समीक्षा करेंगे। इसी दिन दोपहर 2 बजे से 2 घंटे तक छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे। शाम करीब 4 बजे गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली लौट जाएंगे।