खतरा उठाकर बिजली सुधारी…तेज बारिश में ट्रांसफार्मर बनाया…12 बिजली कर्मियों का चेयरमैन दयानंद ने किया सम्मान

छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी में संभवतः पहली बार ऐसा हुआ होगा, जब चेयरमैन आईएएस पी दयानंद ने ऐसे बिजली अफसरों और कर्मचारियों को नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिन्होंने अपने समर्पण और सूझबूझ से बिजली कंपनी की साख को ऊंचाई पर पहुंचाया। इनमें ऐसे बिजलीकर्मी है, जिन्होंने बिजली बहाल करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया, या फिर भरी बरसात में हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर सुधारकर सप्लाई चालू करवा दी। ऐसे बिजली अफसरों का सम्मान भी किया, जिन्होंने सूझबूझ से बिजली कंपनी के नुकसान को टाला, या फिर आर्थिक फायदा पहुंचाया।
छत्तीसगढ़ के बिजली कंपनी मुख्यालय में मंगलवार को हुए अलंकरण समारोह में एमडी आरके शुक्ला, एसके कटियार, भीमसिंह कंवर, ईडी अशोक कुमार वर्मा तथा एडिशन सीई विनोद कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में हुए सम्मान समारोह में लाखों टन वेट ऐश का निस्तारण एवं 26 लाख लीटर पानी रिकवर कर खपत में कमी के लिए एसई-मड़वा जैनेन्द्र कुमार गायकवाड को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह, ईई-कोरबा आलोक रत्न सक्सेना को बिजलीघर में एक पैनल चार्ज कर ट्रिपिंग से रोकने के लिए सम्मान दिया गया। इसी तरह, ट्रांसमिशन कंपनी के एई (भिलाई) प्रवीण कुमार शुक्ला को बेमेतरा, राजनांदगांव तथा धमतरी में सब स्टेशन स्थापित करने के लिए ईनाम दिया गया। भोजराम साहू, परिचारक (रायपुर) को भानुप्रतापुर-पंखाजूर लाइन के टावर को विषम परिस्थितियों में डिस्मेंटल करने का काम बहुत समय समय में पूरा कर बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए पुरस्कृत किया गया। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के परीक्षण सहायक (रायपुर) प्रेमलाल साहू को 25 से अधिक पोल रिपेयर करने तथा 19 जुलाई की रात अंधड़ के दौरान खैरखूंट के ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए सम्मानित किया गया। इंजीनियर महेश कुमार जायसवाल (चांपा) ट्रांसफार्मर विफलता की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत करने के लिए पुरस्कृत किए गए।
केंद्रीय कार्यालय में भी छह का किया सम्मान
केंद्रीय कार्यालय स्तर पर जनरेशन कंपनी के ईई अवनीश जोशी को गंगरेल जल विद्युत गृह की यूनिट को फिर संचालन में लाने तथा प्रकाश प्रसाद शर्मा, एसडीओ को वित्तीय प्रबंधन के लिए चेयरमैन ने सम्मानित किया। ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक अभियंता ओम प्रकाश को नये ट्रांसफॉर्मर की कमीशनिंग कम समय में करने के लिए तथा कार्यालय सहायक एम श्रीनू को हाई वोल्टेज लाइनों के निर्माण में लगने वाले उपकरण कम समय में उपलब्ध करने के लिए पुरस्कार दिया गया। डिस्ट्रीब्यशन कंपनी के ईई केके श्रीवास्तव को बची बिजली बेचकर कंपनी को करोड़ों का लाभ पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया। मुकेश कुमार पैकरा कार्यालय सहायक श्रेणी-तीन द्वारा कार्यालय में अनुभाग अधिकारी व कार्यालय सहायकों के पद रिक्त होते हुए भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन देयक तथा अधिकारियों की व्यक्तिगत जानकारियों को समय पर संपादित करने के लिये पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक उमेश कुमार मिश्र ने किया।