आम चुनाव

राजनांदगांव में भूपेश के हमले जारी, कहा-सब 3 माह में होने लगे परेशान

कांग्रेस के दिग्गज तथा पूर्व सीएम भूपेश बघेल का राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में आक्रामक प्रचार जारी है। जिस तरह भाजपा ने केवल राजनांदगांव ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भूपेश पर ही निशाना साध रखा है, ठीक उसी तरह से भूपेश भी मौजूदा छत्तीसगढ़ सरकार से लेकर दिल्ली की सरकार तक, किसी को नहीं बख्श रहे हैं। भाजपा सरकार पर छत्तीसगढ़ संस्कृति को तबाह करने का आरोप लगा रहे हैं। राजनांदगांव के पेंड्री में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में छत्तीसगढ़िया लोक संस्कृति और तीज-त्योहारों को भुला दिया गया है। जबकि कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब हमने उसे सहेजने का काम किया था।

इसी तरह, संसदीय क्षेत्र के ही कुसुमघाट में भूपेश ने कहा कि भाजपा की सरकार बने तीन महीने ही हुए हैं कि गरीब, मजदूर, महिला और युवा… सभी वर्गों को परेशानियां शुरू हो गई हैं। राशनकार्ड काटे जा रहे हैं। मजदूरों को न्याय योजना के पैसे नहीं मिल रहे हैं। युवाओं से बेरोजगारी भत्ता छीन लिया गया है। यहां तक गौठानों में काम करनेवाली बहनें भी बेरोजगार हो गई हैं। भूपेश ने कहा कि तीन माह में ही छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस सरकार की योजनाएं याद आने लगी हैं। इसका असर लोकसभा चुनाव में नजर आएगा। सिर्फ राजनांदगांव ही नहीं, भाजपा प्रत्याशियों को छत्तीसगढ़ में अधिकांश सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button