कांग्रेस में भूपेश बघेल अब राष्ट्रीय नेता… पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए… आक्रामक राजनीति और राहुल-प्रियंका के भरोसे ने दिलाई बड़ी ज़िम्मेदारी

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम, फायरब्रांड नेता तथा विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी की हर ज़िम्मेदारी का निर्वहन करने की क्षमता दिखा चुके भूपेश बघेल को कांग्रेस ने आख़िरकार राष्ट्रीय स्तर का नेता बना दिया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने शनिवार शाम भूपेश बघेल को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ में स्वर्गीय मोतीलाल वोरा तथा स्वर्गीय अजीत जोगी के बाद किसी नेता को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी दी है। भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेस ने आंध्र के डॉक्टर नसीर हुसैन को भी महासचिव नियुक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर प्रभारी महासचिव वेणुगोपाल ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।
दुर्ग ज़िले की पाटन विधानसभा से भूपेश बघेल अभी कांग्रेस के विधायक हैं। छत्तीसगढ़ में छात्र राजनीति से शुरुवात करने वाले भूपेश बघेल 1993 में पाटन से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक बने। एमपी के तत्कालीन सीएम दिग्विजय सिंह ने भूपेश बघेल को परिवहन विभाग में राज्यमंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार दिया था। उसके बाद से भूपेश बघेल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। भूपेश पहली छत्तीसगढ़ सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे। प्रदेश की भाजपा सरकार के तीसरे टर्म में पार्टी ने भूपेश को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया। भूपेश ने अध्यक्ष बनते ही तत्कालीन सरकार पर आक्रामक होकर हमले किए और कांग्रेस ने प्रदेश में 15 साल बाद सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की। इसी वजह से उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया गया। पांच साल सरकार बनाने के बाद कांग्रेस को शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन भूपेश पाटन से जीतकर आए। पिछले दो वर्ष से अलग अलग स्कैम को लेकर भाजपा लगातार भूपेश पर हमलावर है, लेकिन भूपेश भी अपनी आक्रामक शैली की राजनीति जारी रखे हुए हैं।
दो महासचिव, कुछ राज्यों में नए प्रभारी