जबलपुर रवाना होने से पहले पीएम मोदी सरगुजा में बोले- कांग्रेस हिंसा की समर्थक

छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को दोपहर सरगुजा में सभा को संबोधित करने के बाद जबलपुर रवाना हो गए। सरगुजा में भी पीएम मोदी ने कांग्रेस को ही निशाने पर रखा तथा संविधान और जातीय मुद्दों पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। केवल दलितों, आदिवासियों को ही आरक्षण का फायदा मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट बैंक की इतनी भूखी है कि महापुरुखों की परवाह किए बिना आरक्षण की मूल भावना को ही बदलना चाहती है।
पीएम मोदी ने सरगुजा में लगभग आधे घंटे के संबोधन में माओवाद और आतंकवाद के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के लिए शहीद होने वालों को शहीद नहीं मानती। जबकि हिंसा फैलाने वालों का समर्थन करती है, हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद कहती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में माओवाद के लिए पिछली कांग्रेस सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। मोदी ने मिडिल क्लास को लेकर भी कांग्रेस पर यह कहकर हमले किए कि आपकी मेहनत की कमाई को पंजा छीन लेगा। इतने टैक्स लगाए जाएंगे जब तक जीवित रहेंगे, टैक्स ही पटाते रहेंगे।
सरगुजा में मोदी की गारंटी पर ऐसा भरोसा कि पूरी कांग्रेस साफ- सीएम साय
सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी की ओर मुखातिब होकर कहा कि आपकी गारंटी पर भरोसा करते हुए सरगुजा के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया और पूरी 14 विधानसभा सीटें भाजपा की झोली में डालीं। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आगे भी पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।