देश-विदेश

धरती से 46 अरब मील दूर, 45 साल पुराना अंतरिक्ष यान वायजर 5 माह बाद फिर जिंदा

अगर पूछा जाएगा कि धरती से भेजा गया सबसे पुराना अंतरिक्ष यान कौन सा है, उसकी उम्र कितनी है और वह अभी कहां है… तो इन सवालों का जवाब बहुत कम लोगों के पास होगा। हम आपको बताते हैं कि इस वक्त धरती से हमारे सौरमंडल में सबसे ज्यादा दूरी (46 अरब मील) पर है नासा का अंतरिक्ष यान वायजर-वन। 1977 सौरमंडल के अध्ययन के लिए लांच किए गए इस यान को 5 माह पहले मृत मान लिया गया था, क्योंकि इससे मैसेज आने बंद हो गए थे। लेकिन दो दिन पहले यह दोबारा हरकत में आया है और धरती पर इस यान से एक और संदेश मिला है। नासा ने संदेश मिलने की पुष्टि करते हुए यह खबर खुद प्रचार माध्यमों को भेजी है। नासा ने कहा है कि वायजर-वन एक बार फिर पूरी तरह से आपरेशनल हो गया है। यह धरती से संदेश और कमांड रिसीव कर रहा है, तथा सामान्य रिस्पांस मिल रहा है। यह अब भी उसी रफ्तार से ट्रैवल कर रहा है। गौरतलब है, वायजर-वन ज्यूपिटर और सैटर्न को क्रास कर चुका है। इन दोनों ही इस वक्त धरती पर जितनी तस्वीरें चल रही हैं, उनमें से अधिकांश वायजर-वन से ही भेजी गई थीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button