आज की खबर

सेना के भीष्म टैंक कल सुबह दाखिल होंगे राजधानी में… जोरा में स्वागत के बाद काफिला पहुंचेगा साइंस कालेज

राजधानी रायपुर में 5 और 6 अक्टूबर को होने वाले सेना के शौर्य प्रदर्शन में शामिल होने वाले अभेद्य भीष्म टैंक तथा आर्टिलरी बुधवार को नवा रायपुर स्थिति सीओएमए में पहुंच गई है। भीष्म टैंक तथा आर्टिलरी एक रैली के रूप में गुरुवार, 3 अक्टूबर को सुबह राजधानी में दाखिल होगी। टैंक और सेना के साजोसामान का यह काफिला साइंस कालेज मैदान जाने वाला है। रायपुर जिला प्रशासन इस काफिले का सुबह 8 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मेन गेट के पास जोरा में स्वागत करेगा। इसके बाद काफिला शहर से गुजरता हुआ साइंस कालेज पहुंचेगा।

राजधानी में शौर्य और शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए भारतीय सेना के 80 से ज्यादा जवानों की टुकड़ी पहले ही रायपुर पहुंच चुकी है। बता दें कि 5 एवं 6 अक्टूबर को साइंस काॅलेज मैदान में अपनी सेना के शौर्य प्रदर्शन मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसमें मेले में सेना के विभिन्न विंग का समावेश देखने को मिलेगा। इस शौर्य प्रदर्शन के दौरान सीएम विष्णुदेव साय समेत पूरी सरकार उपस्थित रहेगी। शहर में भी इसे लेकर काफी उत्साह है। साइंस कालेज मैदान पर अगले दो दिन में शौर्य प्रदर्शन के लिए की जा रही तैयारी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button