सब इंस्पेक्टर की नौकरी के पहले विज्ञापन के 6 साल बाद अब भर्ती… 975 पदों के लिए 959 की चयन सूची जारी
सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ के उन युवाओं को धनतेरस के ठीक एक दिन पहले बड़ा गिफ्ट दिया है, जो एक साल पहले इंटरव्यू देने के बाद सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर की नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे थे। शासन ने सोमवार 975 पदों के लिए सब इंस्पेक्टर भर्ती की चयन सूची जारी कर दी है। कुल 959 पदों के लिए चयन सूची जारी हुई है। यह सूची पुलिस विभाग की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। इस सूची में उन उम्मीदवारों को चयनित घोषित किया गया है, जिन्होंने सारी परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू तक दे दिया था और नतीजों का इंतजार कर रहे थे। यह इंतजार इतना लंबा हो गया था कि युवा आंदोलन पर उतर आए थे। कई तरह के प्रदर्शन किए जा रहे थे और गृहमंत्री के घर तक को हाल में रातभर घेरकर आंदोलन किया गया था। यह छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी भर्ती प्रक्रिया थी, जो 2018 से शुरू हुई और अब जाकर पूरी की जा सकी है।
इस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए कायदे से पहला विज्ञापन 2018 में 600 पदों के लिए जारी किया गया था। इसके बाद 975 पदों के लिए संशोधित विज्ञापन 2021 में जारी किया गया। तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। लिखित परीक्षा और फिजिकल वगैरह 2022 अंत तक पूरा हो गया था और 1378 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, फिर कुछ उम्मीदवार कोर्ट चले गए। इसके बाद अलग से पुरुष उम्मीदवारों का फिजिकल हुआ था और इसी साल जुलाई में इनमें से 58 का इंटरव्यू कर लिया गया था। तब से उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार था, जो सोमवार को आया है। बता दें कि अभी जिन पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है, उनमें 57 सूबेदार, 577 सब इंस्पेक्टर, 69 सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा), 247 प्लाटून कमांडर, 2 सब इंस्पेक्टर (फिंगर प्रिंट), 1 सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज, 5 सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) और 1 सब इंस्पेक्टर (रेडियो) शामिल हैं।