बड़ी खबर… कांग्रेस प्रत्याशी आकाश का नाम सुंदरनगर और अर्जुंदा की वोटरलिस्ट में होने की शिकायत… जांच शुरू, आज 3 बजे आएगा फैसला
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए 46 उम्मीदवारों ने 57 नामांकन दाखिल किए हैं, जिनकी जांच सोमवार, 28 अक्टूबर को शुरू हो गई है। जांच शुरू होने से पहले भाजपा की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के नामांकन पत्र के खिलाफ गंभीर शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि आकाश का नाम रायपुर में सुंदरनगर और बालोद के अर्जुंदा गांव की वोटरलिस्ट में है। प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। दोनों जगह से अपडेटेड वोटरलिस्ट मंगवाई जा रही है। अगर अपडेटेड सूची में दोनों जगह नाम होगा और एक जगह नाम काटने की अर्जी नहीं दी गई होगी, तो नामांकन खतरे में पड़ सकता है। क्योंकि किसी प्रत्याशी का देश-प्रदेश में कहीं भी एक ही वोटर लिस्ट में नाम हो सकता है, दो में नहीं।
इस बारे में चुनाव से जुड़े जानकारों का कहना है कि अगर आकाश शर्मा की तरफ से नाम काटने के आवेदन का प्रमाण प्रस्तुत कर दिया जाता है, तो इस परेशानी से राहत मिल जाएगी। लेकिन इसमें भी यह देखा जाएगा कि उनके द्वारा रायपुर दक्षिण का नामांकन दाखिल करने से पहले नाम काटने का आवेदन दिया गया था, या फिर बाद में। पहले किए गए आवेदन पर विचार होगा, फार्म दाखिल करने के बाद की तारीख पर दिए गए आवेदन से राहत नहीं मिलेगी। दोपहर 3 बजे यह स्पष्ट होगा कि सुंदरनगर और अर्जुंदा की मतदाता सूची की जांच में क्या तथ्य आ रहे हैं। इस मामले में जिला निर्वाचन दफ्तर के सारे अफसर-कर्मचारी चुप्पी साधे हुए हैं। जिला निर्वाचन दफ्तर में इस खबर के लिखे जाने तक रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से दाखिल हुए सभी नामांकन फार्मों की जांच चल रही है। दोपहर 3 बजे यह स्पष्ट हो जाएगा कि किनके नामांकन सहीं हैं और किनके रद्द किए गए। इसके बाद जो प्रत्याशी मैदान में रहेंगे, उनके लिए नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।