एक्टर सैफ अली का बांगलादेशी हमलावर मुंबई में अरेस्ट… दुर्ग में पकड़े गए आकाश को मुंबई पुलिस बेकसूर बताकर छोड़ गई… आरपीएफ की कार्रवाई पर गंभीर सवाल

बालीवुड एक्टर सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद उर्फ विजय दास को मुंबई पुलिस ने शनिवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर मुंबई पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपी को पकड़ा गया तो वह अपना नाम विजय दास बता रहा था। लेकिन उसके पास भारत में निवास का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। काफी छानबीन के बाद पुलिस को उसके असली नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद का पता चला और मुंबई पुलिस को पूरा शक है कि वह बांगलादेश से मुंबई आकर रह रहा था। 30 वर्षीय यह युवक सैफ अली के घर में कैसे घुसा और उसने एक्टर पर जानलेवा हमला क्यों किया, इसका खुलासा मुंबई पुलिस एक-दो दिन में कर देगी।
दुर्ग में आरपीएफ द्वारा पकड़ा गया आकाश बेकसूर
इधर, दुर्ग स्टेशन में आरपीएफ ने आकाश कनौजिया नाम के जिस लड़के को सैफ अली के हमलावर के रूप में पकड़कर प्रचारित किया था, दुर्ग पहुंची मुंबई पुलिस ने उसे सैफ अली का हमलावर नहीं बताया है। उसे क्लीनचिट देते हुए मुंबई पुलिस यह कहकर रवाना हो गई कि हम नहीं ले जाएंगे, युवक को जहां जाना है, चला जाए। इस खुलासे से छत्तीसगढ़ में आरपीएफ की शनिवार को हुई कार्रवार्ई पर गंभीर सवाल उठ गए हैं, क्योंकि आरपीएफ के दावों के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का स्टेटमेंट भी आ गया था कि आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंप दिया जाएगा। अब आरपीएफ यह नहीं बता पा रही है कि युवक को ट्रेन से उतारने के बाद किस तरह से पूछताछ की गई कि यह दावा ही कर दिया गया कि वह सैफ अली खान का हमलावर है और हमने उसे पकड़ लिया है। बता दें कि आरपीएफ ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश को उतारा था और मीडिया से कहा था कि यही सैफ अली का हमलावर है, जिसे हमने पकड़ लिया है। इस बारे में आरपीएफ से उच्चस्तर से भी बयान आ गए थे। युवक बिना टिकट था, इसलिए आरपीएफ खीझ मिटाने के लिए उस पर कार्रवाई कर सकती है।