आज की खबर

भिलाई एनकाउंटर में मारे गए अमित जोश से रायपुर के बदमाश ने पिस्टल खरीदी… पुलिस पकड़ने गई तो तान दी… गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में सोमवार को सुबह रायपुर पुलिस ने एक और बड़ी वारदात टाल दी। भिलाई में तीन दिन पहले बदमाश अमित जोश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था, वहां चल रही जांच के दौरान पुलिस को यह सूचना मिली कि रायपुर के निगरानी बदमाश तथा हत्या के मामले में जेल से पैरोल पर छूटकर चार माह से फरार बदमाश शाहिद अली उर्फ राजा बैझड़ ने अमित जोश से पिस्टल ली थी। सोमवार को सुबह पुलिस को पता चला कि राजा बैझड़ मौतीनगर के एक मकान में है। इस सूचना पर उसे अरेस्ट करने के लिए पुलिस जवानों ने घेरा तो राजा ने पिस्टल तान दी। बताते हैं कि एक पुलिस वाले ने उसके पिस्टल वाले हाथ को पकड़कर उस पर वार किया, तब हाथ से पिस्टल छूटी, वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी। इसके बाद पुलिस ने राजा को काबू में कर लिया और उसे बाहर निकालकर गाड़ी में डाला। इस घटना को रायपुर पुलिस ने गंभीरता से लिया है। अफसरों ने बताया कि राजा कुछ अरसा पहले एक निगरानी बदमाश संतोष दुबे के मर्डर में अपनी एक महिला साथी तथा एक युवक के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह जेल में बंद था। जुलाई में तबियत खराब होने के आधार पर वह 24 दिन की इलाज के लिए पैरोल पर छूटा, उसके बाद से वापस जेल नहीं गया। उसके रायपुर में ही एक्टिव रहने की सूचना थी, इसलिए पुलिस तलाश कर रही थी। जब भिलाई के मृत बदमाश अमित जोश से राजा द्वारा पिस्टल खरीदने की सूचना मिली. तब पुलिस ने फंदा कस दिया। राजा को घेरा, तो उसने पुलिस पर भी पिस्टल तान दी। उसके खिलाफपैरोल से फरार होने के साथ-साथ इस मामले में भी सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button