शासन

ड्रिंक एंड ड्राइव में फंसी 40 कारें और ढेरों बाइक…इनमें स्टूडेंट्स, व्यापारी, मीडिया, पुलिसवाले…15 हजार से ऊपर की चोट

शराब पीकर गाड़ी चलाने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने राजधानी रायपुर की सभी प्रमुख सड़कों और आउटर में रविवार रात नाकेबंदी कर हर गाड़ी वाले की जांच करवा दी। इनमें करीब 40 कारें और ढेरों बाइक जब्त हुईं। पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए लोगों में स्टूडेंट्स (छात्र-छात्राएं दोनों), सरकारी नौकरी वाले और व्यापारी ही नहीं, मीडियाकर्मी और सादे कपड़ों में  पुलिसवाले भी फंसे। कार्रवाई सार्वजनिक थी, वीडियोग्राफी चल रही थी इसलिए जांच करनेवाले किसी को छोड़ नहीं पाए और सबकी गाड़ी जब्त करके उन्हें घर भेज दिया। सभी गाड़ियां सोमवार को कोर्ट में पेश की जा रही हैं। जो फंसे थे, उन्हें कम से कम 10 हजार रुपए जुर्माना होगा, वकील की फीस अलग। अगर लाइसेंस-इंश्योरेंश की समस्या हुई तो उसका जुर्माना अलग। यानी हर व्यक्ति को औसतन 15 हजार रुपए की चोट लगने वाली है। जुर्माना ऐसा है कि एक बार पीने के चक्कर में नौकरीपेशा लोगों को उधार लेकर जुर्माना देना होगा क्योंकि महीने का आखिरी हफ्ता चल रहा है।

रायपुर और आउटर में जितने हादसे होते हैं, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा मामलों में ड्राइवर नशे में मिलते हैं। इसे हतोत्साहित करने के लिए पुलिस ने वीकएंड में ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने का मुहिम शुरू की है। इस हफ्ते शनिवार रात से शुरुआत हुई और जांच रविवार रात भी चली। एसएसपी संतोष सिंह ने द स्तंभ को बताया कि अगले हफ्ते से शुक्रवार रात भी ऐसी ही जांच होगी। डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह के मुताबिक रविवार को आधी रात तक जांच में 40 से ज्यादा कारें और ढेरों बाइक पकड़ी गईं, जिन्हें चलाने वाले शराब के नशे में थे। कारों में पोर्शे और मर्सिडीज से लेकर आलटो तक जब्त की गईं। इसके अलावा महंगी-सस्ती बाइक भी पकड़ी गई हैं। पीकर चलाने वालों में प्रोफेशनल कालेजों के स्टूटेंड्स, कुछ कारोबारी, दो-तीन मीडियाकर्मी और इतने ही पुलिसकर्मी भी मिले। अधिकांश लोग ऐसे हैं, जिन्हें नए मोटरव्हीकल एक्ट में केवल शराब पीकर गाड़ी चलाने का जुर्माना ही भारी पड़ जाएगा, क्योंकि यह 10 हजार रुपए है। गाड़ी कोर्ट में पेश होगी, इसलिए वकील भी करना पड़ेगा। अगर गाड़ी में दूसरी छोटी-मोटी अनियमितताएं पाई जाएंगी, तो उनका जुर्माना भी जुड़ जाएगा। डीएसपी गुरजीत सिंह के मुताबिक कुछ लोग ऐसे भी होंगे, जिनका जुर्माना 20-20 हजार रुपए तक पहुंचनेवाला है।

जान और घर का बजट सुरक्षित रखिएः एसएसपी 

एसएसपी संतोष सिंह ने द स्तंभ से कहा कि ड्रिंक करके ड्राइव करने से जान का खतरा तो होता ही है, पकड़े गए तो 10 से 20 हजार रुपए तक की चोट अलग लग रही है। शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं तो खुद भी खतरे में नहीं पड़ेंगे, परिवार भी खुश रहेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button