आज की खबर

न्यूज रील..बलौदाबाजार कलेक्टोरेट नए रंग मेंः माब लिंचिंग में एक और गिरफ्तारः नीट की CBI जांच शुरू

बलौदाबाजार में आंदोलनकारियों ने जिस कलेक्टोरेट दफ्तर में जगह-जगह आग लगाई थी, करीब एक हफ्ते में इसका रेनोवेशन फिर कर दिया गया है। इस तरह, पूरा परिसर पुराने स्वरूप में लौट आया है। सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने इस कार्य को अंजाम दिया है। परिसर की सफाई तथा क्षतिग्रस्त जिला पंचायत एवं जिला निर्वाचन दफ्तर को भी रेनोवेट कर लिया गया। रेनोवेशन के तहत निर्माण कार्य, पैराफिट वाल निर्माण, जले एपीसी बोर्ड को हटाना, नई रेलिंग, रंग रोगन, सीसीटीवी और ब्रांडबैंड रीस्टोर करना, कांच बदलना, एसी-पंखे लगाना तथा बिजली के काम शामिल हैं।

महाराष्ट्र सीमा पर फंसा झलप का राजा अग्रवाल

आरंग के पास महानदी पुल पर सहारनपुर के तीन युवकों की मौत के मामले में रायपुर पुलिस की एसआईटी ने झलप (महासमुंद) के राजा अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले बैजनाथपारा रायपुर के हर्ष मिश्रा को इसी मामले में पकड़ा गया था। गौ तस्करी के शक में माब लिंचिंग के इस मामले में दर्जनभर युवकों के नाम मिल गए हैं। सभी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि राजा को उस वक्त पकड़ा गया, जह वह छत्तीसगढ़ के महाराष्ट्र भागने की तैयारी में था। उसे देवरी के पास महाराष्ट्र सीमा से थोड़ा पहले गिरफ्तार किया गया।

नीट में गड़बड़ी, सीबीआई ने की एफआईआर

मेडिकल दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा नीट की जांच केंद्र सरकार ने शनिवार रात सीबीआई को सौंपी थी और कुछ घंटे के भीतर सीबीआई ने रविवार को इस मामले में एफआईआर कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई नीट के बिहार, हरियाणा और राजस्थान में पेपर लीक के मामलों को जांच के दायरे में लेगी। हरियाणा में एक ही सेंटर से 6 उम्मीदवारों ने नीट में फुल मार्क्स (720) हासिल किए थे। यही नहीं, बिहार में नीट के पर्चा लीक का मामला वहां की पुलिस ने लगभग उजागर कर दिया है। सभी मामलों को सीबीआई अपनी जांच में शामिल करेगी।

सहकारिता निरीक्षकों की पदस्थापना की गई

छत्तीसगढ़ शासन ने पीएससी परीक्षा 2022 में जारी नतीजों के आधार पर सहकारिता विभाग के लिए चुने गए अफसरों की पोस्टिंग कर दी है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हुआ यह पहला नियुक्ति आदेश है। सहकारिता निरीक्षक के पद पर शशांक तिवारी को कोरबा, गरिमा शर्मा जांजगीर, नितिन अग्रवाल को दुर्ग, अभिषेक सिन्हा रायपुर, रुखसार बानो मुंगेली, समृद्धि ताम्रकार महासमुंद, मुकेश गुप्ता रायपुर, मनीष रात्रे बिलासपुर, सतानंद पाटले मुंगेली, नितेश भगत अंबिकापुर, इन्द्र कुमार कांकेर, विनायक सिंह  बस्तर, शैलजा खलखो सूरजपुर, घनेन्द्र साव जशपुर और देवव्रत भार्गव को जीपीएम में पदस्थ किया गया है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button