आज की खबर

बेमेतरा ब्लास्ट पर भूपेश का सवाल- सत्ता के किस करीबी को बचाने में लगी है सरकार

बेमेतरा के बोरसी में बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके तथा 8 मजदूरों की मौत के तीसरे दिन भी एफआईआर नहीं लिखे जाने को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया है। सोशल मीडिया हैंडल पर तथा मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि आखिर किसकी गारंटी और किसके सुशासन पर इस धमाके के गुनाहगारों को संरक्षण दिया जा रहा है। भूपेश ने यह भी पूछा कि सत्ता के किस करीबी को बचाने की कोशिश की जा रही है।

बेमेतरा ब्लास्ट और प्रशासनिक प्रक्रिया को भूपेश ने संदेह के दायरे में लाने की कोशिश की है। उन्होंने इस पूरे मामले में सरकार के सामने 5 सवाल रखते हुए कहा है कि इनके जवाब तो देने ही होंगे। भूपेश का पहला सवाल यह है कि आखिर ब्लास्ट के 48 घंटे बीतने के बाद भी एफआईआर क्यों नहीं लिखी गई है। दूसरा- क्या प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंंधन से पूछा है कि घटना वाले दिन वहां कितने मजदूर काम पर गए थे। भूपेश ने तीसरा सवाल यह किया है कि लापता मजदूरों की सही संख्या कितनी है। क्योंकि प्रशासन 8 बता रहा है, लेकिन ग्रामीण इसे गलत बता रहे हैं। चौथा सवाल- फैक्ट्री में क्षमता से अधिक रखी हुई विस्फोटक सामग्री क्यों निकालनी जा रही है। जांच में बारूद की कितनी मात्रा दर्ज की जाएगी। भूपेश ने यह भी कहा कि मृतकों के परिजन को  जो मुआवजा देने की घोषणा की गई है, ग्रामीणों ने वह लेने से इंकार कर दिया है। ऐसे में क्या प्रशासन मुआवजा बढ़ाएगा।

टुकड़े पालीथिन में रखकर डीएनए करवाने भेजे

भूपेश ने सोशल मीडिया पर बताया कि धमाके के शिकार मजदूरों के शरीर के चीथड़े उड़ गए हैं। स्थिति यह है कि छोटे-छोटे टुकड़ों को पालीथिन में इकट्ठा करके डीएनए जांच के लिए भेजा गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि कौन से टुकड़े किसके हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button