न्यूज रील…महिला-चाइल्ड हेल्पलाइन जुड़ेगी 112 सेः रोज ट्रेन से आकर चुराता था बाइकः IPS शर्मा राज्यपाल के नए एडीसी
बच्चों एवं महिलाओं को तुरंत मदद मिले, इसके लिए चाइल्ड और महिला हेल्पलाइन को अब डायल 112 से जोड़ा जा रहा है। ऐसा करने से इन हेल्पलाइन पर फोन करनेवाले सीधे 112 से कनेक्ट होंगे और पीड़ित को तुरंत मदद मिलेगी, क्योंकि अभी 112 का रिस्पांस टाइम बहुत अच्छा है। महिला एवं बाल विकास सचिव आईएएस शम्मी आबिदी ने मंगलवार को मंत्रालय में सी-डैक तिरूअनंतपुरम, ईआरएसएस-112 की टीम, बीएसएनएल, रेलवे तथा महिला-बाल विकास अफसरों की बैठक में निर्देश दिए कि हेल्पलाइन को बच्चों एवं महिलाओं की त्वरित मदद के हिसाब से प्रभावी बनाने पर काम करने की जरूरत है। इस बैठक में विभाग की डायरेक्टर तुलिका प्रजापति भी मौजूद थीं।
10 गाड़ियां तो चुरा लीं पर बेच नहीं पाया युवक
खम्हारडीह इलाके से चोरी गई एक सफेद एक्टिवा की तलाश के दौरान खम्हारडीह टीआई श्रुति सिंह और टीम ने 20 साल के युवक करण नेताम को पकड़कर पूछताछ की, तो उसने रायपुर में 10 गाड़ियां चुराने की बात कबूल कर ली। करण धरसींवा के खौना गांव का रहनेवाला है। उसने सिविल लाइंस, सरस्वती नगर, खम्हारडीह और रेल्वे स्टेशन के पास से गाड़ियां चुराई थीं। उसकी निशानदेही पर 6 एक्टिवा, 1 डियो, 1 डियोरो, 1 एचएफ डिलक्स और 1 हीरो मेस्ट्रो जब्त की गईं। युवक ने बताया कि वह ट्रेन से रायपुर आता था, मास्टर चाबी से गाड़ी चुराता था और उसी से वापस गांव लौट जाता था। करण शहर में 6 माह से एक्टिव था, इसलिए पुलिस को शक है कि उससे और गाड़ियां मिलेंगी।ट
राज्यपाल के नए एडीसी शर्मा 2017 के आईपीएस
आईपीएस सुनील शर्मा को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का नया परिसहाय (एडीसी) नियुक्त किया गया है। शर्मा 2017 बैच के आईपीएस हैं तथा पिछली सरकार में धर्मांतरण को लेकर लिखे गए एक पत्र की वजह से प्रदेशभर में चर्चा में आ गए थे। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद शर्मा को सरगुजा से पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया था। मंगलवार को उन्हें राज्यपाल का एडीसी नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए। आईपीएस बनने से पहले सुनील शर्मा दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर थे।
जयस्तंभ, स्टेशन रोड, मौदहापारा में तोड़े पाटे
नगर निगम ने बरसात के पहले सफाई का काम तेज करते हुए मंगलवार को जयस्तम्भ चौक से लेकर मौदहापारा होते हुए स्टेशन रोड तक नाले-नालियों पर बने डेढ़ दर्जन पाटे और एक जर्जर चेंबर तोड़ दिया। सबसे ज्यादा एक साथ छह पाटे जयस्तंभ चौक पर लक्ष्मी स्टेशनरी के आसपास तोड़े गए। इसी तरह यामाहा शोरूम के पास एक चेम्बर, मौदहापारा थाना के पास दो पाटे स्टेशन चौक के आसपास पांच पाटे तोड़े गए। निगम कमिश्नर आईएएस अबिनाश मिश्रा ने बताया कि प्रमुख मार्गों पर नाले के ऊपर बने सभी पाटों को बारिश से पहले थोड़ दिया जाएगा।
सभी श्रमिकों को महंगाई भत्ता 280 रु महीना बढ़ा
छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग ने विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। यह वृद्धि 280 रुपए महीना की गई और हाल में गुजरे 1 अप्रैल से लागू मानी जाएगी। अफसरों ने बताया कि लेबर ब्यूरो शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक में जुलाई 2023 से दिसम्बर 2023 के मध्य 14 बिन्दु की औसत वृद्धि हुई। जिसके अनुसार प्रति बिन्दु 20 रुपए के मान से 45 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में प्रतिमाह 280 रूपए की वृद्धि की गई। यह अकुशल, अर्द्धकुशल और कुशल, सभी श्रमिकों के लिए समान रूप से लागू होगी।