आज की खबर

शराब घोटालाः ईडी का होटल कारोबारियों को समंस, इनमें गुरुचरण होरा भी

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले की जांच तेज करते हुए रायपुर के कुछ होटल कारोबारियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है। मंगलवार को इनमें से एक-दो की गिरफ्तारी का हल्ला भी उड़ा, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक ईडी अभी केवल कुछ ऐसे होटल कारोबारियों के बयान लेने जा रही है, जिनका पिछली सरकार में आबकारी विभाग से जुड़े अफसरों से संबंध रहा है। इनमें छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के पूर्व सचिव तथा होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा भी हैं, जिन्हें समंस भेजा गया है।

ईडी ने जिन होटल कारोबारियों को समन किया है, उनमें रायपुर के एक और होटल कारोबारी भी हैं। उनके होटल का नाम हाल में ड्रग पैडलर्स की गिरफ्तारी के दौरान चर्चा में आया था। सूत्रों के अनुसार होटल प्रबंधन की ओर से ईडी को चाही गई जानकारी उपलब्ध करवा दी गई हैं। गौरतलब है, शराब घोटाले में ईडी ने करीब दो हफ्ते पहले पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया था। इस दौरान कुछ डिस्टलरीज मालिकों को भी बुलवाया गया था। उनसे मिली जानकारियों के आधार पर होटल कारोबारियों को बुलाया जा  रहा है। फिलहाल ईडी ने ऐसे होटलों को इन्वेस्टिगेशन के दायरे में लिया है, जिनके पास बार लाइसेंस भी हैं। गुरुचरण होरा और परिवार का छत्तीसगढ़ में होटलों के कारोबार में बड़ा नाम है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button