आज की खबर

क्यों भड़के राजेश मूणत… अफसरों को दे डाली काम नहीं सुधारने पर घेराव-प्रदर्शन झेलने के लिए तैयार रहने की चेतावनी

भाजपा के दिग्गज विधायक तथा तीन बार के केबिनेट मंत्री राजेश मूणत पिछले दो माह से अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम में विकास कार्य न सिर्फ करवा रहे हैं, बल्कि मानीटरिंग भी कर रहे हैं। सोमवार को सुबह 8 बजे मूणत निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा तथा अन्य अफसरों को लेकर प्रमुख कार्यों का निरीक्षण करने निकले थे। उन्होंने सबसे पहले अनुपम गार्डन और उसके बाद फ्लाईओवर के नीचे प्रस्तावित चौपाटी के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मूणत दोनों जगह काम की धीमी रफ्तार से नाराज हुए और अफसरों को हिदायत दी कि काम हर हाल में समय पर पूरे करने हैं। फिर पूरी टीम कर्बला तालाब पहुंची। वहां चल रहे सौंदर्यीकरण के अधूरेपन और अफरातफरी की स्थिति देखकर मूणत भड़क गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने सभी अफसरों को फटकारते हुए कहा कि सरकार तथा उसके प्रतिनिधि अगर कोई विकास कार्य शुरू कर रहे हैं, तो उसे समय पर और ढंग से पूरा करना अफसरों की जिम्मेदारी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें विरोध करना भी आता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसी तरह की लेटलतीफी चली रही तो अपने विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों के साथ वे निगम और अफसरों का घेराव तथा प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

राजेश मूणत ने कर्बला तालाब के पास अफसरों से कहा कि सरकार हर हाल में राजधानी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के विकास में जी-जान से जुटी है। विधायक भी लगे हैं, ताकि विकास के मामले में लोगों को क्लीयर अंतर नजर आए। इसमें कोई भी बाधक बनेगा, तो उसे  छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही जारी रही, तो राजधानी का कोई भी काम समय सीमा पर तथा उस गुणवत्ता के साथ पूरा नहीं हो सकता, जैसा सीएम साय की सरकार चाहती है। यह स्थिति बनी तो अफसरों को विरोध झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। बताते हैं कि मूणत ने यहां तक कह दिया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों को लेकर वे नगर निगम तथा निगम-प्रशासन के अफसरों के घेराव और विरोध प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे। मूणत के इस तेवर की नगर निगम में दिनभर चर्चा रही है। बता दें कि राजेश मूणत विकास कार्यों के मामले में अपने कड़े तेवर के लिए जाने जाते रहे हैं। राजधानी में उनके मंत्रित्व काल में बड़ी संंख्या में सड़कें-पुल और भवन बने। सभी में मूणत की प्राथमिकता काम समय पर तथा गुणवत्ता से पूरा करवाने की रही और वे इसमें कामयाब भी हुए।

आम लोगों-अफसरों को मूणत ने दिलवाई शपथ

पूर्व मंत्री मूणत ने महावीर पार्क अनुपम गार्डन में गणमान्य नागरिकों तथा आम लोगों को स्वच्छ पर्यावरण की सामूहिक शपथ दिलवाई। इस दौरान निगम आयुक्त तथा रायपुर स्मार्ट सिटी के एमडी अबिनाश मिश्रा, अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल, सीईओ उज्जवल पोरवाल, एसडीएम एनके चौबे, निगम के चीफ इंजीनियर यूके धलेंद्र के साथ निगम के जोन कमिश्नरों और इंजीनियरों की टीम के साथ जनप्रतिनिधियों में गोपी साहू, अशोक पाण्डेय, श्यामसुन्दर अग्रवाल, बजरंग खंडेलवाल, डा. शैलेश खंडेलवाल के साथ-साथ वार्ड के निवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button