आज की खबर

साय सरकार के कार्यकाल में 242 पदों के लिए हुई पीएससी मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित… इंटरव्यू के लिए 703 को बुलाया

पिछली सरकार के दौरान पीएससी परीक्षाओं के नतीजों को लेकर सीबीआई जांच चल रही है, लेकिन इस सरकार के कार्यकाल में हुई पीएससी-2023 की मेंस परीक्षा के नतीजे छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने सोमवार, 30 सितंबर को घोषित कर दिए हैं। पीएससी मेंस परीक्षा इसी साल 24 से 27 जून के बीच 17 अलग-अलग विभागों के 242 पदों के लिए ली गई थी। इस परीक्षा के आधार पर 703 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सलेक्ट किया गया है। अभी इंटरव्यू की तारीख घोषित नहीं की गई है। पीएससी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी सूचनाएं अलग से पीएससी की वेबसाइट पर ही दी जाएंगी। जारी आदेश में पीएससी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से कहा गया है कि इंटरव्यू के लिए चुने गए सभी अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.in पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग कर आनलाइन दर्ज करनी होगी। आनलाइन अग्रमान्यता अंकित करने की तारीख भी अलग से जारी की जाएगी। यह भी कहा गया है कि उम्मीदवार का जिस तारीख को इंटरव्यू होगा, उससे एक दिन पहले मूल दस्तावेजों के साथ पीएससी कार्यालय में उपस्थित होना पड़ेगा, ताकि दस्तावेजों का सत्यापन किया जा सके। चयनित अभ्यर्थियों के नतीजों की सूची भी इसी वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button