आज की खबर

वीआईपी रोड के रेस्तरां-ढाबों में ग्राहक बनकर पहुंचे एसएसपी, शराब-हुक्का मंगवाया और दबोच लिया संचालकों को

नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे रायपुर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह शनिवार को देर रात सादी वर्दी वाले सिपाहियों तथा प्राइवेट कार लेकर वीआईपी रोड के रेस्तरां-कैफे तथा आउटर के कुछ छापों में पहुंच गए। वहां एसएसपी ने बैठकर शराब मंगवाई। जैसे ही शराब पहुंची, लाने वाले के साथ-साथ संचालक को भी दबोच लिया। कार्रवाई रात 11 बजे से तड़के 3 बजे तक चली और कई ढाबा-रेस्तरां वाले चपेट में आ गए। सभी मामलों में इस बार करीब दर्जनभर रेस्तरां और ढाबा मालिकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कुछ रेस्तरां में एसएसपी ने हुक्का देखा तो कड़ी फटकार भी लगाई और आगे सख्त कार्रवाई की चेतावनी दे दी।

एसएसपी संतोष सिंह ने दो हफ्ते पहले वीआईपी रोड और आउटर के ढाबों में रेड करवाई थी। कुछ दिन से उन्हें फिर शिकायत मिल रही थी कि वहां नशा परोसा जा रहा है। इसीलिए वे खुद ग्राहक बनकर निकले और आउटर के पाजी द पिण्ड, सरदार द किचन समेत आधा दर्जन ढाबे तथा वीआईपी रोड-नया रायपुर के द लिविंग रूम कैफे, एरिया-36 रेस्टॉरेंट तथा द बर्न हाउस कैफे समेत आधा दर्जन रेस्तरां में नशे का सामान पकड़ लिया। जांच में  8 लीटर अंगेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 1 किलो तम्बाकू, 3 हुक्का और 3 हुक्का पॉट समेत 32 पौवा देशी शराब भी पकड़ ली। राजेंद्रनगर के पास एक ढाबे में पीकर लड़ रहे पांच युवकों आकाश ध्रुव, प्रफुल्ल भोयर, अनिल खुटे, मुकेश दास और पी शिवा राव को भी अरेस्ट कर लिया गया। छापों में मैनेजरों के साथ-साथ मालिकों समेत दर्जनभर के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत, आधा दर्जन के खिलाफ आबकारी एक्सट तथा इतने ही लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराएं भी लगाई गई हैं। एसएसरी के साथ इन छापों में सादी वर्दी में एएसपी लखन पटले तथा सीएसपी मणीशंकर चंद्रा भी थे। पुलिस ने बताया कि अलग-अलग धाराओं में कामता कश्यप, सूरज जाटवार, राहुल धुप्पड़, अमनदीप और मंजीत के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी तरह, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में सफायर ग्रीन कालोनी के अभिषेक अग्रवाल के खिलाफ भी आबकारी एक्ट लगा दिया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button