आज की खबर

ये कैसी सुरक्षा… लोगों के लिए बैरिकेड पर विशाल ट्रेलर को घुसने दिया… यह विधानसभा रोड पर हर पेड़ की धज्जियां उड़ाता गुजरा

राजधानी पुलिस ने राष्ट्रपति के प्रवास को देखते हुए राजधानी की हर सड़क पर बैरिकेड लगा दिए। आधी रात हर किसी को रोका गया। ठीक इसी समय, मोवा-सड्डू रोड से राइस मिल का विशाल उपकरण लेकर एक ट्रेलर 10 की स्पीड से निकला। डिवाइडर के एक साइड पूरी रोड की चौड़ाई लिए हुए इस ट्रेलर ने शंकरनगर चौक से विधानसभा होकर सेमरिया तक सारे इंतजाम तार-तार कर दिए। चौक से विधानसभा होकर नरदहा तिराहे तक रास्ते में जितने भी पेड़ थे, सबकी डंगालें इस ट्रेलर की ऊंचाई-चौड़ाई की वजह से टूटीं। ट्रैफिक पीछे चला या रांग साइड से निकला, क्योंकि रोड की पूरी चौड़ाई के बाद बाइक निकलने की जगह नहीं थी। दिलचस्प बात ये है कि आपको पूरी सुरक्षा वीआईपी तिराहे से मरीन ड्राइव होकर जयस्तंभ चौक और फिर आजाद चौक तक ही नजर आई है। जिस रोड को तहस-नहस करते हुए यह ट्रेलर गुजरा, वहां मोवा और विधानसभा, दो थाने हैं लेकिन पुलिस या ट्रैफिक का एक जवान नजर नहीं आया, जो इस ट्रेलर से पूछ सके। ट्रेलर के पीछे-पीछे चलने को विवश लोग व्यथित होकर कहते रहे कि पुलिसवालों की मर्जी से सड़क पर आया होगा, इसलिए हर पेड़ को तोड़ने और पूरी सड़क को घेरने का फ्री-हैंड दिया गया। कुछ लोग, जो इस ट्रैलर पर लदे विशाल ढांचे को समझते थे, उनका कहना था कि किसी बड़े राइस मिलर का होगा, इसे कौन रोक सकता है। दिलचस्प बाद ये है कि सड़क किनारे के हर पेड़ की धज्जियां उड़ाते इस ट्रेलर ने नरदहा तिराहे के बाद डीपीएस के सामने से रोकर सेमरिया-खरोरा जाने वाली रोड घेरी, जो वन-वे नहीं है। ट्रेलर पूरी डबल लेन रोड की चौड़ाई से गुजरता रहा। इस बात की दाद देनी होगी कि तब भी एक पुलिसकर्मी दूर-दूर तक नजर नहीं आया। सीजी 04 एचयू 1053 नंबर के इस ट्रेलर ने भले ही अफरातफरी मचा दी हो, जब द स्तंभ ने एक आला पुलिस अफसर से बात की, तो उनका कहना था कि यह सड़क से कभी न कभी तो गुजरता, सामान एयरलिफ्ट करके तो नहीं जाता।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button