आज की खबर

हिरासत में मौतः बलरामपुर टीआई-सिपाही सस्पेंड… मृतक के पिता बोले- मारकर लटकाया… भूपेश-बैज ने गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा

बलरामपुर थाने में स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम संविदा कर्मी मंडल की मौत का मामला बुरी तरह गरमा गया है। मंडल का शव उसी के गमछे से थाने के वाशरूम में लटका मिला था। गुस्साई भीड़ के थाने पर हमले और तोड़फोड़ के बाद सरगुजा आईजी ने बलरामपुर में कैंप कर जांच शुरू करवा दी है। इधर, एसपी ने बलरामपुर टीआई और एक सिपाही को सस्पेंड किया है, लेकिन एसपी को लेकर राजधानी के सरकारी गलियारों में हलचल है। मृत युवक मंडल के पिता ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बेटे को पुलिस ने पीट-पीटकर मारा, फिर गमछे से लटका दिया। शव का मानवाधिकार आयोग के प्रोटोकाल के तहत पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इधर, पुलिस की कार्रवाईयों पर एक के बाद एक लग रहे गंभीर आरोपों को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने डिप्टी सीएम तथा गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा मांग लिया है। कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए आठ सदस्यों का दल भी गठित किया है, जो बलरामपुर का दौरा करेगा।

बता दें कि मंडल ने कुछ दिन पहले पत्नी रीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट बलरामपुर थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने शुरुआती जांच-पड़ताल के बाद मंडल को लगातार थाने बुलवाया और पूछताछ की। मंडल के परिजन का आरोप है कि पुलिस उनके परिवार के पुरुष सदस्यों को बार-बार बुलाकर पूछताछ कर रही थी और कथित पिटाई भी की जा रही थी। गुरुवार को भी मंडल को थाने बुलाया गया। कुछ घंटे बाद, दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पुलिस ने सूचित किया कि उसने थाने के वाशरूम में अपने गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। परिजन का आरोप है कि मंडल को पीट-पीटकर मारा गया है। उसकी मौत की खबर से गुस्साए लोगों ने गुरुवार शाम को बलरामपुर थाने पर हमला बोल दिया था। हंगामा और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने किसी तरह आंसू गैस और लाठियां चलाकर हालात संभाले थे। शुक्रवार को सुबह बलरामपुर एसपी ने थाने में संदेही से पूछताछ के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में टीआई प्रमोद रूसिया और सिपाही अजय यादव को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद मंत्रालय के गलियारों में एसपी को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले हुई कानून-व्यवस्था संबंधी घटनाओं के बाद तीन जिलों बलौदाबाजार, कवर्धा और सूरजपुर में जोड़ी के साथ कलेक्टर-एसपी हटाए जा चुके हैं।

सियासत गरमाई, विजय शर्मा से मांगा इस्तीफा

पूर्व सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जेल और पुलिस हिरासत में एक माह में दूसरी मौत को सरकार की गंभीर लापरवाही करार देते हुए डिप्टी सीएम तथा गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग बयानों में कहा कि गृहमंत्री से कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं संभल पा रही है, अब यह स्पष्ट हो चुका है। इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। दोनों नेताओं ने बलरामपुर में पुलिस हिरासत में मौत की न्यायिक जांच तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button