मतदान की तारीखें करीब, पौवा-अद्धी की बाढ़ का अंदेशा… आबकारी विभाग इसे रोकने आया मैदान में, नाकों पर सख्ती

छत्तीसगढ़ में नगरीय चुनाव का मतदान 11 फ़रवरी यानी आज से ठीक पांच दिन बाद होना है। इसके तुरंत बाद यानी थोड़े थोड़े अंतराल में पंचायत चुनाव के लिए भी मतदान शुरू हो जाएगा। कहते हैं कि मतदान से पहले अधिकांश प्रत्याशियो के सामने दो बड़ी डिमांड रहती हैं, जिन्हें पूरा करना उनके परम कर्तव्य जैसा हो जाता है। इनके पहला और बड़ा लोड लिफाफे का है।वैसे बिना लिफाफे के भी खुला सामान वेलकम है। दूसरा बड़ा प्रेशर पौवे और अद्धी का रहता है। दारु कई जगह बड़े पैमाने पर चलने लगी है और लगभग पूरी अवैध ही रहती है। इसे रोकने के लिए आबकारी अमला ऐन वक्त पर मैदान में आया है।

एक्साइज सेक्रेटरी आर संगीता ने गुरुवार को अफसरों की बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की है। इस बैठक में किसी ने भूलकर भी चुनाव का नाम नहीं लिया, बल्कि सबने संकल्प लिया कि अवैध शराब को रोकने के लिए पूरी ताक़त लगाई जाएगी। सेक्रेटरी की बैठक में शराब के काम से जुड़ी सरकारी कंपनियाँ मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन, फ्लाइंग स्क्वाड ऑफिसर और ज़िला आबकारी अधिकारी शामिल हुए। बैठक में आबकारी सचिव ने शराब और मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बाहर से शराब न आ जाए, इसलिए सीमाओं पर आबकारी थाना एवं जांच चौकियों में निगरानी बढ़ाने और विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया गया। बैठक में स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के एमडी श्यामलाल धावड़े, विशेष सचिव देवेंद्र सिंह भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।