आज की खबर

उद्योगमंत्री लखन देवांगन का वीडियो वायरल… महिलाओं से बोले- ज्यादा हेकड़ी दिखाई तो पुलिस बुलाकर फेंकवा दूंगा… मच गया सियासी बवाल

कोरबा में दो दिन पुरानी एक घटना के वायरल वीडियो ने छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। वायरल वीडियो उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का है। उन्हें कुछ आंदोलनकारी महिलाएं घेरकर सवाल कर रही हैं और थोड़ी देर में मंत्री देवांगन को खिन्न होकर यह वीडियो में यह कहते हुए देखा-सुना जा रहा है – हम शांति से बात कर रहे हैं, प्रशासन आप लोगों का सहयोग कर रहा है। ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो पुलिस बुलवाकर फेंकवा दूंगा…। मंत्री देवांगन के इस वीडियो को कांग्रेस नेताओं ने पहले पोस्ट किया, फिर यह वायरल होने लगा। आंदोलनकारी महिलाओं के साथ सरकार के प्रतिनिधि किस तरह का बर्ताव कर रहे हैं, इस वीडियो के जरिए उस सवाल को उठाने की कोशिश की जा रही है।

यह पूरा वाकया दो दिन पहले का है, जब सीनियर मंत्री रामविचार नेताम और मंत्री लखनलाल देवांगन आदिवासी समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोरबा पहुंचे थे। वहां पांच दिन से आंदोलन कर रही महिलाओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। महिलाएं एक चिटफंड कंपनी के फ्राड से पीड़ित हैं। सैकड़ों महिलाओं ने मंत्रियों की गाड़ी की घेरा और अपनी समस्याओं के तुरंत समाधान की मांग करने लगीं। कार सैकड़ों महिलाओं से घिरी थी, इसलिए सिक्योरिटी कार को आगे नहीं बढ़वा पाई। बताते हैं कि मंत्री करीब दो घंटे तक वहीं घिरे रहे और लोग वीडियो बनाते रहे। इसी दौरान दो घंटे से ज्यादा घिरे रहने के बाद मंत्री देवांगन खिन्न हो गए और उन्होंने आंदोलनकारी महिलाओं को घुड़की दे डाली। इसका वीडियो कई मोबाइल फोन से बना है और फैल रहा है। कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल तथा पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने महिलाओं के साथ मंत्री के इस बर्ताव पर सवाल उठाए हैं। एक-दो पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री लखन देवांगन ने कहा है कि उन्होंने महिलाओं से ऐसा कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि इस बारे में सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button