आज की खबर

भिलाई में अभूतपूर्व घटना…कार रोककर बजरंग दल वालों ने मुझसे व सुरक्षाकर्मियों से किया दुर्व्यवहार- पूर्व सीएम भूपेश

भिलाई में सिरसा चौक पर शनिवार को एक अभूतपूर्व घटना हुई है, जिससे कांग्रेस उबल गई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा- मैं एक कार्यक्रम से लौट रहा था, तभी सिरसा चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ता सामने आए और उन्होंने मेरी कार रुकवा ली। इसके बाद उन्होंने नारेबाजी की। मैं कार से दो बार उतरा, उन्हें मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। प्रदर्शनकारियों ने मेरे सुरक्षाकर्मियों से भी बदतमीजी की है। भूपेश के इस बयान से छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक और पुलिस अमले में खलबली मच गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेसी भी उबल गए हैं और टकराव के हालात बन रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा ही है, तो वे भी भाजपा के मंत्रियों-नेताओं का रास्ता रोककर वही करेंगे, जो वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के साथ किया गया है।

पूर्व सीएम भूपेश ने भिलाई में मीडिया से बातचीत में खुद इस घटना का उल्लेख किया है। उन्हीं की जुबानी- मैं एक कार्यक्रम से लौट रहा था और सिरसा चौक पर पहुंचा था, तभी कुछ लोग अचानक आए और कार का रास्ता रोक लिया। युवक बजरंग दल के थे और नारेबाजी कर रहे थे। मैं कार से उतरा तो युवकों ने घेरकर नारेबाजी की और मुझसे दुर्व्यवहार किया। मेरे सुरक्षाकर्मियो ने मुझे बचाने का प्रयास किया तो युवकों ने उनके साथ भी बदतमीजी की। युवक पता नहीं किस घटना का जिक्र करते हुए इसे आतंकी घटना बता रहे थे। मैंने कहा कि घटना जो भी हो, पुलिस-प्रशासन से कहिए, सरकार आप लोगों की है, तुरंत कार्रवाई करेंगे। इसके बाद भी युवक दुर्व्यवहार करते रहे। उस समय आसपास पुलिस भी थी, लेकिन सब मूकदर्शक बने रहे। मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम ने इसे गुंडागर्दी करार देते हुए आरोप लगाया कि यह प्रदेश सरकार की शह पर हो रहा है।

भाजपा नेता ऐसी अभद्रता के लिए तैयार रहें

इस घटनाक्रम की खबर मिलने से कांग्रेस भड़क गई है। पार्टी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के काफिले को रोककर उनसे तथा सुरक्षाकर्मियों से बजरंगदल-विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्रता की कड़ी निंदा की है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने चेतावनी देते हुए कहा कि सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़े हुये कार्यकर्ताओं का यह आचरण अस्वीकार्य है। अगर ऐसा है तो भाजपा नेता भी ऐसी ही अभद्रता के लिए तैयार रहें। अध्यक्ष बैज ने कहा कि विपक्ष के प्रमुख नेता जिन्हें उच्च सुरक्षा प्राप्त है, उनके काफिले को रोककर अभद्रता करने का दुस्साहस भाजपा को भारी पड़ेगा। इस मामले में सरकार, भाजपा तथा संघ नेतृत्व स्पष्टीकरण जारी करे तथा दोषी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करे। अन्यथा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे। मुख्यमंत्री, मंत्रियों और भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों का भी विरोध किया जायेगा। सरकार यह न भूले की केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ में ही है। यदि पूर्व सीएम भूपेश के साथ हुई अभद्रता का जवाब कांग्रेस भी उन्हीं की भाषा में देने पर आ जाएगी, तो राज्य सरकार की बड़ी फजीहत होगी।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button