पूर्व सीएम भूपेश और पूर्व मंत्री अकबर के जन्मदिन पर कांग्रेसियों में जोश की लहर

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के 23 अगस्त को जन्मदिन पर उनके भिलाई निवास से लेकर रायपुर तक बधाई देने वाले कांग्रेस नेताओं का तांता लग गया। सिर्फ कांग्रेसी ही नहीं, विपक्षी भाजपा से भी उन्हें बधाई संदेश मिले। इसके बाद 24 अगस्त, शनिवार को पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए उनके कचहरी चौक स्थित दफ्तर में दिनभर समर्थकों का हुजूम पहुंचता रहा। विधानसभा क्षेत्र कवर्धा से भी बड़ी संख्या में समर्थक आए और जन्मदिन की बधाइयां दीं। भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास तथा मोहम्मद अकबर के कचहरी चौक स्थित दफ्तर के बाहर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी भी की।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जन्मदिन पर मंचीय कार्यक्रम से मना कर दिया था, क्योंकि उनके पिता स्व. नंदकुमार बघेल की बरसी का समय था। बड़े भाई की बरसी की वजह से पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी खुद को मंचीय कार्यक्रमों से अलग रखा। इसके बाद भी भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर रात से शुक्रवार को दोपहर तक बधाई देने के लिए कांग्रेस नेताओं का तांता लगा रहा। कुछ समर्थकों ने पूर्व सीएम भूपेश को लड्डुओं से तौला, तो कुछ ने हवन-पूजन भी करवाया। भूपेश शुक्रवार को दोपहर के बाद रायपुर पहुंचे तो यहां भी कांग्रेस नेताओं का हुजूम लग गया। उन्हें बधाई देने के बाद लोग पूर्व मंत्री अकबर के कचहरी चौक स्थित कार्यालय में भी पहुंचने लगे। युवा समर्थकों की भीड़ ने शुक्रवार रात उनके दफ्तर पर पहुंच गई और आतिशबाजी की गई। दोनों ही नेताओं के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह दिखाया है। कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ अलग-अलग मुद्दों पर आक्रामक है। ऐसे में दोनों नेताओं के जन्मदिन ने कांग्रेसियों में काफी उत्साह भर दिया है।