आज की खबर
गृहमंत्री शाह चम्पारण में पूजा-अर्चना कर लौटे, सीएम साय समेत सरकार नवा रायपुर में, नक्सल स्ट्रैटजी पर बड़ी बैठक शुरू
तीन दिन के रायपुर प्रवास पर शुक्रवार रात पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नवा रायपुर में हैं। शनिवार को वे बैक टू बैक बैठकें और समीक्षाएं करने वाले हैं, इसलिए सीएम विष्णुदेव साय समेत लगभग पूरी सरकार तथा सभी आला अफसर सुबह 8 बजे से नवा रायपुर पहुंच गए हैं और लगभग सभी लोग देर शाम तक वहीं रहनेवाले हैं। गृहमंत्री शाह सीएम साय के साथ सुबह करीब साढ़े 10 बजे हेलिकाप्टर से चम्पारण के लिए रवाना हुए। चम्पारण में वरिष्ठ नेता तथा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया। शाह चम्पारण में एक घंटा रहे और महाप्रभु वल्लभाचार्य के मुख्य प्राकट्य बैठक स्थल तथा चम्पेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गृहमंत्री रायपुर लौट आए। रिसार्ट में ही करीब 1 बजे उन्होंने नक्सल मामलों को लेकर पांच राज्यों की कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक शुरू कर दी है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएस अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा के अलावा पांच सीमावर्ती राज्यों के सीएस और डीजीपी के शामिल रहने की सूचना है। इस बैठक में माओवादियों पर प्रहार की बड़ी स्ट्रैटजी को अंतिम रूप दिया जा सकता है। बैठक दोपहर करीब 3 बजे तक चलने की संभावना है।
गृहमंत्री शाह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह पौने 11 बजे चम्पारण पहुंचे, जहां महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम में उनका परम्परागत् ढंग से स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री द्वारिकेश्वर लाल जी महाराज ने उन्हें महाप्रभु वल्लभाचार्य की प्रतिमा भेंट की। वल्लभाचार्य निधि ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत किया गया तथा हरीश बाबरिया और मोनल बाबरिया ने श्रीनाथजी का चित्र भेंट किया। इस मौके पर सर्व गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रितेश गांधी पदीय, श्री वल्लभाचार्य ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन अधिया और सदस्य वल्लभ अधिया के अलावा पूर्व मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू, अपैक्स बैंक पूर्व अध्यक्ष श्री अशोेक बजाज और चंपारण के सरपंच श्रीमती राधिका ध्रुव सहित अनेक जनप्रतिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आज और कल शाम तक बड़ी बैठकों का दौर
माओवाद प्रभावित राज्यों की कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक गृहमंत्री शाह छत्तीसगढ़ पुलिस के कामकाज की अलग से समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में हुए विकास कार्यों पर मंथन होगा। आज शाम ही वे अलग-अलग राज्यों के डीजीपी से मिलेंगे और संबंधित राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर मंथन करेंगे। अपने प्रवास के तीसरे दिन यानाी रविवार को गृहमंत्री शाह सुबह 11 बजे नवा रायपुर में नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ब्रांच आफिस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नारकोटिक्स विभाग के कामकाज की समीक्षा करेंगे। इसी दिन दोपहर 2 बजे से 2 घंटे तक छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज पर मंथन करने के बाद शाम करीब 4 बजे गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली लौट जाएंगे।