आज की खबर

केंद्रीय मंत्री शिवराज छत्तीसगढ़ में… डबल इंजन वाली साय सरकार की थपथपाई पीठ… और 3 लाख नए पीएम आवास दिए

मध्यप्रदेश के तीन बार सीएम रहे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख 3 हजार नए पीएम मकानों की घोषणा की है। दुर्ग जिले के नगपुरा में मोर आवास मोर अधिकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शिवराज ने छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय  सरकार की यह कहकर तारीफ की कि डबल इंजन वाली सरकार छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। मंत्री शिवराज और सीएम साय इसी कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के पैर पखार कर अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम तथा विधानसभा स्पीकर डा. रमन सिंह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव समेत कई मंत्री-विधायक उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों को आवास देने का जो वादा किया था, वह आज साकार हो रहा है। छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 47 हजार मकान पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को और अधिक समावेशी बनाने के लिए नई पात्रता मानदंड निर्धारित किया गया है। इसके तहत अधिकतम आय सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित भूमि या पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी अब इस योजना में मकान ले सकेंगे। हितग्राही अब स्वयं भी अपने आवास हेतु आवेदन और सर्वेक्षण कर सकते हैं।

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार आई है, डबल इंजन की सरकार बनी। हमने शपथ लेने के अगले ही दिन कैबिनेट की बैठक कर 18 लाख पीएम आवास स्वीकृत कर दिए। हमने अपनी सरकार का एक साल पूरा कर लिया है और जनता के समक्ष एक साल का रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत किया है। शपथ के दो सप्ताह के भीतर हमने सुशासन दिवस के अवसर पर 13 लाख किसानों को 2 साल के बकाया धान की बोनस राशि अंतरित की। वायदे के अनुरूप 3100 रुपए प्रति क्विंटल और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान भी खरीदा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लगातार इस बात की मानिटरिंग कर रहे हैं कि तेजी से पीएम आवासों पर काम हो सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button