पूर्व सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो… सीएम की पीआर टीम पर इसे बनाने का आरोप… टीम सीएम का कड़ा खंडन, साजिश का जताया शक
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में भाजपा और कांग्रेस नेताओं की रामायण के पात्रों से तुलना करते हुए तस्वीरें हैं और आरोप लगाया गया है कि भाजपा नेताओं को इस वीडियो में देवी-देवताओं के रूप में पेश किया गया है। इस वीडियो ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में इसलिए खलबली मचा दी है, क्योंकि सीएम साय के सलाहकारों तथा टीम ने न सिर्फ ऐसा कोई वीडियो बनाने से सख्त इंकार किया है, बल्कि साजिश की आशंका जता दी है। सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने तो बाकायदा लंबी-चौड़ी पोस्ट में भूपेश बघेल पर सीधा आरोप लगाया है कि सुर्खियां बटोरने के लिए खुद ही यह वीडियो बनवाया, हमेशा की तरह खुद ही इसका विरोध करते हुए इसे मुद्दा बनाने में लग गए हैं।
जारी वीडियो 25-30 सेकंड का है। इस वीडियो में सीएम साय और भगवान श्रीराम की तस्वीर एक साथ रखी गई है। भूपेश बघेल और रावण की तस्वीर साथ लगाई गई है। अरुण साव की तस्वीर के साथ लक्ष्मण, किरण देव सिंह के साथ भरत और विजय शर्मा के साथ बजरंगबली का फोटो लगाया गया है। भूपेश ने वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा नेता अब अपनी तुलना भगवान से करने लगे हैं। इस वीडियो पर टीम सीएम की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है और इसे खुद ही बनवाकर वायरल करने आरोप लगाए गए हैं। सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा पूर्व सीएम भूपेश पर प्रहार किया कि सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के काम आप और आपकी पार्टी हमेशा ही करती रही है। इसमें अनावश्यक रूप से किसी टीम पर प्रहार करना आपकी विवशता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि अगर यह आपका काम नहीं है तो इसे आम जनता की आर्गेनिक अभिव्यक्ति मानकर स्वीकार करें। पंकज झा ने अपनी पोस्ट में अंत में यह भी कहा है कि इस वीडियो से किसी कथित पीआर टीम का कोई लेना-देना नहीं है। अगर आपनी भावना आहत हुई है तो आप न्यायिक उपचार का सहारा ले सकते हैं। इस सरकार का दरवाजा हर प्रार्थी के लिए खुला हुआ है… जय सियाराम।