मौत के दो कुएं….एक में 5 लोग उतरे और कोई नहीं लौटा, दूसरे ने एक घर के 4 लोगों की जान ली
जांजगीर में 5 की जान लेने वाला कुआं बरसों से ढंका थाः कटघोरा का कुआं मृतकों के घर से लगा है

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगह के दो कुएं जैसे मौत के कुओं में तब्दील हो गए। पहली जांजगीर के बिर्रा गांव में एक-एक कर पांच लोग उतरे, लेकिन उनमें से कोई नहीं लौटा और सबकी मौत हो गई। इस हादसे को कुछ घंटे ही बीते होंगे कि कोरबा के कटघोरा से दर्दनाक खबर आई कि एक परिवार के चार लोग एक-दूसरे को बचाने के लिए कुएं में कूद पड़े और सबकी जान चली गई। दो कुओं में हुए हादसों से पूरा प्रदेश स्तब्ध है। सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दोनों हादसों में गहरा दुख जताते हुए जांजगीर हादसे में मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए तथा कटघोरा हादसे में 4-4 लाख रुपए की सहायता तुरंत देने की घोषणा की है।
जांजगीर के बिर्रा इलाके के किकिरदा गांव में जिस कुएं में 5 लोगों की जान गई, उसे लोगों ने वर्षों से लकड़ी वगैरह से ढंक रखा था। हाल में चले अंधड़ों में लकड़ियां और कुएं का छप्पर उड़ा। इसका काफी हिस्सा कुएं में गिर गया। इसे निकालने के गांव का एक व्यक्ति कुएं में उतरा। वह काफी देर तक नहीं आया तो एक-एक कर उसके दो बेटे उतरे। तीनों वापस नहीं लौटे तो दो लोग और उतरे। पांचों ही कुएं से नहीं लौटे तथा सबकी कुएं में ही मौत हो गई। फिलहाल आशंका जताई गई है कि काफी दिन बंद रहने से कुएं से जहरीली गैस निकलने लगी होगी, जिसमें पांचों का दम घुटा और जान चली गई।
पिता को बचाने बेटी कूदी, फिर घर के 2 और लोग
इस हादसे से करीब तीन घंटे बाद कोरबा जिले में कटघोरा इलाके के जुराली गांव से ऐसी ही दर्दनाक खबर आई। इसी भी सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया। इसके मुताबिक गांव के डिपरापारा में जहरू नाम का एक युवक घर से लगे एक कुएं में गिरा। खबर मिलते ही उसकी बेटी दौड़कर पहुंची और पिता को बचाने के लिए कुएं में कूद गई। दोनों बाहर नहीं आए, तब परिवार के दो और लोग एक-एक कर कुएं में कूदे। इन चारों ने कुएं में ही दम तोड़ दिया। उनके शव निकाले जा रहे हैं। यहां भी कुएं में जहरीली गैस की आशंका है।