संवर रहा जनजातीय समाज… यूपीएससी के लिए दिल्ली में ट्राइबल हास्टल की सीटें 200 कीं… सभी संसाधन दिलवाएंगे- सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सरकार जनजातीय समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जनजातीय समुदाय को को आगे बढ़ाने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। सीएम साय ने बताया कि उनकी सरकार ने नई दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के लिए गए आदिवासी समाज के युवाओं के लिए ट्राइबल यूथ हास्टल की सीटें बढ़ाकर कर दी हैं। सरगुजा विकास प्राधिकरण और बस्तर विकास प्राधिकरण जनजातीय समुदाय के विकास की दिशा में बेहतर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल विधानसभा स्पीकर डा. रमन सिंह ने कहा कि सीएम साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा है। किसानों से 3100 रुपए से धान खरीद रहे हैं, महतारी वंदन योजना में माताओं-बहनों को 1000 रुपए महीना दिया जा रहा है। एक साल में साय सरकार ने जनजातीय समुदाय के साथ-साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है।
इंदिरा गांधी कृषि विवि में हुए शपथग्रहण समारोह में सर्व आदिवासी समाज के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सीएम साय ने बधाई दी और कहा कि यह संगठन काफी समृद्ध है और इसके सदस्यों का लंबा अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि आज जनजातीय समाज के विकास के लिए अच्छा वातावरण है। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ-साथ पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनजातीय समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों सरकारें जनजातीय समाज की चिंता करती हैं। आज भारत के राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की महिला सुशोभित हैं और छत्तीसगढ़ में भी आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री है। यह समाज के लिए गौरव की बात है। समारोह में मौजूद कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी संगठन समाज के शोषित-पीडितों की आवाज बनेगा, हमें ऐसी उम्मीद है। इस मौके पर सर्व आदिवासी समाज के प्रांताध्यक्ष शिशुपाल सोरी, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चन्द्राकर, बीएल ठाकुर, बीपीएस नेताम, एमआर ठाकुर, फूल सिंह नेताम, जे मिंज, भारत सिंह , डॉ लक्ष्मी ध्रुव, सुश्री वंदना उइके, शशि सिंह, आरके राय सहित छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।