आज की खबर

सोने के जेवर उगले चोरों के गैंती गैंग ने… पहले दिन 32, दूसरे दिन 25 तोला गोल्ड ज्वेलरी मिली… चांदी साढ़े 5 किलो से ज्यादा, चार सुनार बुक

राजधानी के आउटर में तकरीबन 25 मकानों में चोरी करनेवाला बिलासपुर-मुंगेली का गैंती गैंग पिछले दो दिन से सोने के जेवर उगल रहा है। आईजी अमरेश मिश्रा, एसएसपी डा. संतोष कुमार सिंह की निगरानी एएसपी कीर्तन राठौर की टीम और क्राइम ब्रांच ने मिलकर शुक्रवार को गैंती गैंग से 316 ग्राम  (करीब 32 तोला) सोने के जेवर तीन सुनारों से बरामद किए थे। दूसरे दिन यानी शनिवार को चोरों की निशानदेही पर एक सुनार और दो कारीगरों से 246 ग्राम (करीब 25 तोला) सोने के जेवर और मिल गए हैं। पुलिस का अनुमान है कि इस गैंग ने सभी घरों को मिलाकर करीब डेढ़ किलो सोने के जेवर उड़ाए थे। सिर्फ सोना ही नहीं, इस गैंग से चांदी के जेवर भी बेशुमार मिले हैं। पुलिस के मुताबिक अब तक ढाई किलो चांदी बरामद हो चुकी है। अब तक हुई जब्ती की कीमत 50 लाख रुपए से ऊपर पहुंच गई है।

बिलासपुर के शातिर चोर सृजन शर्मा उर्फ स्वराज और उसका गैंग दरअसल गैंती लेकर चलता है, इसलिए इसका नाम गैंती गैंग पड़ा है। इस गैंग ने पिछले कुछ माह में रायपुर आउटर के दो दर्जन से ज्यादा सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी की थी। गैंग लीडर समेत गिरोह के तीनों सदस्य पकड़े जा चुके हैंं। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को बिरगांव तथा बिलासपुर इलाके के दो सुनारों से करीब 32 तोला सोने के जेवर पकड़े थे। सुनार जेल भेज दिए, लेकिन गिरोह को पुलिस ने रिमांड पर लेकर फिर पूछताछ की। आज यानी शनिवार को इस गैंग की निशानदेही पर उरला के ज्वेलर्स जय सोनी, उसके कारीगर राजेश सोनी और भूषण देवांगन से 25 तोला सोने के जेवर बरामद कि। इस तरह, इस गैंग से अब तक करीब 56 तोला सोने के जेवर और 5 किलो 423 ग्राम चांदी के जेवर जब्त किए जा चुके हैं। इस मामले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें चोर गिरोह के तीन तथा माल खपाने वाले दो लोगों के अलावा चार सुनार तथा दो कारीगार शामिल हैं। एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि जांच अभी जारी रहेगी, और जेवर मिल सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button