शासन

जरूरतमंदों का इलाज, श्रमिकों को नगद मदद, जमीन का मुआवजा तो किसी को अनुकंपा नौकरी…सीएम साय के जनदर्शन में सौगातों की बौछार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनदर्शन में गुरुवार को सीएम हाउस में रिमझिम बारिश के बावजूद दोपहर बाद तक लोगों का तांता लगा रहा और उनके लिए सौगातों का सिलसिला भी नहीं टूटा। सीएम साय ने कैंसर समेत मरीजों को इलाज के लिए मदद की, श्रमिकों को 11 करोड़ रुपए के आसपास की सहायता राशि बांटी, विकलांगों को मोटराइज्ड गाड़ी दी, किसानों को दूषित पानी से खराब फसलों के एवज में मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करवाई, किसी गांव को सड़क मिली तो खिलाड़ियों को खेल के लिए सुविधाएं। जनदर्शन में आए हर व्यक्ति की परेशानी का तुरंत निराकरण करने में सीएम साय ही नहीं, उनके सचिव पी दयानंद और राहुल भगत समेत पूरा अमला दिनभर भिड़ा रहा। जनदर्शन में ही सीएम साय ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत भी कर दी।

सीएम साय ने जनदर्शन में श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 6 हजार 200 से अधिक श्रमिक परिवारों को 11 करोड़ 41 लाख रूपए की सहायता राशि बांटने की शुरुआत करते हुए 12 श्रमिकों को राशि वितरित की। मुख्यमंत्री निवास पहुंची महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर योजना शुरू करने के लिए उनका आभार जताया। सीएम ने ने 37वें राष्ट्रीय खेल में मिनी गोल्फ में कांस्य पदक जीतकर लौटी महासमुन्द निवासी चयन कुमारी और रायपुर की रंजीता खलको से मिलकर उनकी हौसल अफजाई की।

मध्यान्ह भोजन के लिए शेड, जमीन मुआवजा

रायपुर के परसुलीडीह के सरपंच के आग्रह पर सीएम साय ने स्कूल भवन में मध्यान्ह भोजन के लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द शेड बनाने के निर्देश दिए। बलौदाबाजार जिले के डोंगरिया के किसानों ने मुख्यमंत्री को बताया कि केमिकल प्लांट से खरीफ और रबी की फसल खराब हो गई है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को किसानों को जल्द राहत दिलाने कहा। सीएम से बिलासपुर तथा बेमेतरा की दो युवतियों ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए गुहार लगाई। सीएम ने उनके आवेदनों पर अधिकारियों को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह, बालोद के एक किसान ने बताया कि उनकी जमीन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी, लेकिन अब तक उन्हें भू-अर्जन मुआवजा नहीं मिला है। सीएम साय ने बालोद कलेक्टर को भू अर्जन की राशि तुरंत दिलवाने के निर्देश दिए।

बच्चे के इलाज के लिए मदद करने के निर्देश

रायपुर से पहुंचे एक युवक ने सीएम साय को बताया कि उनका 8 साल के बेटे के इलाज के लिए मदद की जरूरत होगी। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को बच्चे की बीमारी के संबंध में इलाज की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में बालोद के खपरी गांव की सरपंच ने बताया कि ग्राम ईरागुड़ा से पायला मार्ग बहुत जर्जर हो गया है, लोग खासे परेशान हैं। सीएम ने सड़क की समस्या जल्दी दूर करने का आश्वासन दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button