आज की खबर

Transfer News : दो आईएएस जिला पंचायत सीईओ के तबादले… पुलिस ट्रांसफर लिस्ट भी आज-कल में आने की चर्चा… रायपुर भी हो सकता है प्रभावित

नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की आचार संहिता लगने से पहले साय सरकार की ओर से फील्ड पर तैनात प्रशासनिक और पुलिस अफसरों में फेरबदल की कवायद अंतिम दौर में पहुंच गई है। शनिवार को छत्तीसगढ़ शासन ने जिला पंचायतों में सीईओ के तौर पर काम कर रहे दो आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। बलरामपुर जिला पंचायत की सीईओ आईएएस रेना जमील को वाणिज्य और उद्योग विभाग में उपसचिव बनाकर मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। इसी तरह, नारायणपुर जिला पंचायत के सीईओ आईएएस वासु जैन को जिला पंचायत सक्ती में सीईओ बनाकर भेजा गया है। इसे नारायणपुर जिले में आईएएस अफसरों की संख्या बढ़ने की वजह से युक्तियुक्तकरण माना जा रहा है। इसके अलावा, सामान्य प्रशासन विभाग ने छह प्रशासनिक अफसरों के प्रभार में मामूली संशोधन किए हैं या उनके पदनाम सुधारे हैं। यह लिस्ट भी शनिवार को सुबह जारी हुई है।

स्थानीय चुनावों से पहले पुलिस महकमे में भी फील्ड पर तैनात अफसरों के तबादले की सूची भी तैयार की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यह भी बड़ी लिस्ट है, जिसमें एडिशनल एसपी और डीएसपी से लेकर कुछ इंस्पेक्टरों की पदस्थापना भी की जा सकती है। सूची आज-कल में जारी होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार इस सूची में रायपुर के अफसर भी प्रभावित हो सकते हैं। साय सरकार परफार्मेंस के आधार पर कुछ अफसरों को महत्वपूर्ण जिलों में नए सिरे से मौका दे सकती है। एडिशनल एसपी स्तर के दो अफसरों के डेपुटेशन पर जाने की वजह से उनके पदों पर इस सूची में दूसरे अफसरों का मौका देने की संभावना है। हालांकि यह सब चर्चाएं हैं, पुष्टि किसी भी बात की नहीं हो रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button