आज की खबर

नवा रायपुर में ट्रेन ट्रायल तकनीकी कारणों कैंसिल… सूने सीबीडी स्टेशन और पटरियों का इंतजार लंबा… न जाने कब चलेगी मेमू

नवा रायपुर में पटरियां बिछाने का काम पिछली डा. रमन सरकार के समय शुरू हुआ, पटरियां बिछ गईं, सीबीडी स्टेशन चकाचक बनकर तैयार हो गया, पटरियों पर एक बार ट्रेन का ट्रायल हो गया, सब कुछ ठीक निकला लेकिन रेलवे यहां ट्रेन चालू नहीं करता। शायद इसकी वजह यह हो सकती है कि रेलवे ने असेसमेंट कर लिया है कि मेमू चलाएंगे तो मुसाफिर नहीं मिलेंगे, क्योंकि सड़क से नवा रायपुर जाना-आना ज्यादा आसान है। खैर, रेलवे ने बुधवार को सुबह 10 बजे फाइनल ट्रेन ट्रायल फिक्स किया था। इंजन और आठ डिब्बों से साथ चलाई जाने वाली ट्रायल ट्रेन में सभी विभागों के सुपरवाइजरों को रहना था। बताते हैं कि रायपुर स्टेशन पर सुबह 10 बजे लोको पायलट समेत तमाम जिम्मेदार अफसर मौजूद थे, लेकिन ऐन वक्त पर ट्रायल कैंसिल कर दिया गया। इसकी वजह नहीं बताई गई, कुछ अफसर तकनीकी कारण कह रहे हैं। क्या तकनीकी कारण है, यह भी साफ नहीं है।

इस ट्रायल के कामयाब होने के बाद रेलवे यहां बहुत जल्दी, संभवतः दिसंबर में सुबह और शाम रायपुर से अभनपुर तक मेमू ट्रेन चलाने वाला था। यह ट्रेन रायपुर से छूटकर मंदिरहसौद से होती हुई नवा रायपुर में दाखिल और पहला स्टाप उद्योग नगर स्टेशन होता। वहां से सीबीडी स्टेशन और केंदी होती हुई ट्रेन अभनपुर जाती और इसी रास्ते से लौटती। ट्रायल नहीं हुआ, इसलिए मेमू ट्रेन चलाए जाने की संभावना भी अनिश्चित हो गई। नवा रायपुर से जुड़े कुछ अफसरों को भी यह जानकारी नहीं है कि बुधवार को सुबह होने वाला ट्रायल आखिरकार रेलवे ने किन कारणों से कैंसिल हुआ है। हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि ट्रायल कैंसिल होने की वजह से रेलवे ही होगा, क्योंकि एनआरडीए से ऐसा कोई कारण बचा नहीं है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे फाइनल ट्रायल की तारीख जल्द तय करेगा।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button