आज की खबर

The Stambh breaking: हैवी ट्रैफिक से बर्बाद रिंग रोड-3 नई तकनीक से बनेगी, ऊपरी परत उखाड़कर चढ़ाएंगे नई लेयर

जोरा साइड से जल्द शुरू होगा काम, 23 करोड़ के ठेके का वर्क आर्डर भी जारी

हैवी ट्रैफिक के कारण गड्ढे और लगभग पूरी सड़क के बम्पी (गाड़ियों में उछाल) होने की वजह से रिंग रोड-3 को पूरी तरह ऊपरी परत उखाड़कर फिर से बनाया जाएगा। इस सड़क को दोबारा बनाने में भी उसी टेकनालाजी का इस्तेमाल होगा, जिससे रिंग रोड-2 के कुछ हिस्से की मरम्मत हुई है। चूंकि सड़क के नीचे जगह-जगह जमीन धंसी है, इसलिए ऊपरी लेयर मशीनों से उखाड़ी जाएगी और फिर लेवल मिलाकर डामर-गिट्टी की लेयर चढ़ाई जाएगी। इस सड़क के जोरा से विधानसभा तक करीब 7 किमी हिस्से को राज्य शासन बनवाएगा। विधानसभा से धनेली तक करीब 11 किमी हिस्से पर नेशनल हाईवे काम करेगा। नेशनल हाईवे ने इसके लिए 85 करोड़ रुपए मंजूर कर लिए हैं। इसी तरह, पीडब्लूडी ने सड़क बनाने के लिए करीब 23 करोड़ रुपए के टेंडर में वर्क आर्डर जारी कर दिया है।

बिलासपुर रोड को रायपुर के आउटर से होते हुए जीई रोड (मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे) से जोड़ने वाली यह रिंग रोड एक दशक पहले शुरू हुई थी। इसमें ट्रैफिक का जितना अनुमान लगाया गया, उससे कहीं ज्यादा वाहन चल रहे हैं। इस सड़क से काफी बड़े और भारी वाहन आते-जाते हैं, इसलिए दो-तीन साल से सड़क की हालत खराब है। गड्ढे उतने नहीं हैं, लेकिन भारी वाहनों के कारण सड़क कई जगह धंसकर इतनी बम्पी हो चुकी है कि रफ्तार ज्यादा रही तो उछाल की वजह से गाड़ी अनियंत्रित भी हो सकती है। ऐसे में सड़क की हिस्सों में मरम्मत नहीं हो सकती, बल्कि एक ही उपाय बचता है कि गड्ढेदार हिस्सों को उखाड़कर एक लेवल पर डामरीकरण किया जाए। इसीलिए इस सड़क के निर्माण में नई टेकनालाजी इस्तेमाल में लाई जाएगी। जोरा की ओर से काम जल्दी शुरू कर दिया जाएगा, क्योंकि यहां से 7 किमी तक सड़क बनाने का वर्कआर्डर जारी हो चुका है। नेशनल हाईवे ने भी 85 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं, इसलिए धनेली से विधानसभा तक भी काम जल्दी ही शुरू होने की संभावना है।

सीएम साय-डिप्टी सीएम चाहते हैं, सड़क जल्द बने

पीडब्लूडी सचिव आईएएस डा. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव, दोनों के पास ही इस सड़क की स्थिति को लेकर शिकायतें थीं। रिंग रोड-3 बेहद महत्वपूर्ण होती जा रही है, इसलिए इसका मेंटेनेंस जरूरी हो गया है। जोरा से विधानसभा तक 7 किमी की सड़क को तुरंत बनाने की जरूरत है, इसलिए काम जल्दी चालू कर रहे हैं। नेशनल हाईवे भी अपने हिस्से पर काम शीघ्र शुरू करेगा। सीएम-डिप्टी सीएम चाहते हैं कि इस सड़क को भी जल्दी ही उसी स्वरूप में लाया जाएगा, जिस स्वरूप में अभी रिंग रोड-1 और रिंग रोड-2 हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button